scriptचिकित्सक व समाजसेवियों ने जागृति पार्क में रोपे पॉम-आम के पौधे, गजब रहा नजारा | Plantation Campaign Jagriti Park | Patrika News
कटनी

चिकित्सक व समाजसेवियों ने जागृति पार्क में रोपे पॉम-आम के पौधे, गजब रहा नजारा

पूर्व विधायक की मौजूदगी में लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प, शंखनाद कर अभियान की हुई शुरआत, रोपे गए कई फलदार और छायादार पौधे

कटनीJul 13, 2025 / 08:49 pm

balmeek pandey

Plantation Campaign Jagriti Park

Plantation Campaign Jagriti Park

कटनी. पत्रिका द्वारा चलाए जा रहे हरित प्रदेश अभियान के अंतर्गत शनिवार को ऑक्सीजन जोन कहे जाने वाले जागृति पार्क परिसर में वृहद पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान आम, नीम, अशोक, पॉम जैसे फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया। इस पर्यावरणीय पहल में शहर के पूर्व विधायक सरोज बच्चन नायक, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. उमा निगम, प्रसिद्ध डॉक्टर ब्रह्मा जसूजा, समाजसेवी निरंजन पंजवानी सहित दर्जनों गणमान्य नागरिकों, समाजसेवियों, कारोबारियों व पर्यावरण प्रेमियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ डॉक्टर ब्रह्मा जसूजा द्वारा शंखनाद कर किया गया। उन्होंने उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि हर व्यक्ति को खाली जगह पर कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए, जिससे भावी पीढ़ी को शुद्ध हवा और हरियाली मिल सके। पत्रिका की पहल कई वर्षों से शहर में रंग ला रही है। इस दौरान जागृति पार्क से डॉ. निगम ने कहा कि पार्क में पत्रिका की पहल में कई वर्षों से पौधरोपण हो रहा है। स्व. डॉ. संजय निगम की सकारात्मक सोच, शहरवासियों के सहयोग और पत्रिका की चेतना से शहर के लिए अतुलनीय व अकल्पनीय काम हुआ है।
Plantation Campaign Jagriti Park katni madhavnagar
filter: 0; fileterIntensity: 0.000000; filterMask: 0; captureOrientation: 0;shaking: 0.238028; highlight: 0; algolist: 0;multi-frame: 1;brp_mask: 0;brp_del_th: 0.0000,0.0000;brp_del_sen: 0.0000,0.0000;delta:null;module: photo;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 8;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;HdrStatus: auto;albedo: ;confidence: ;motionLevel: 0;weatherinfo: null;temperature: 42;

इन्होंने की भागीदारी

पौधरोपण कार्यक्रम में पूर्व विधायक सरोज बच्चन नायक, समाजसेवी वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. उमा निगम, डॉ. ब्रम्हा जसूजा, समाजसेवी निरंजन पंजवानी, ओमप्रकाश वाधवानी, भागचंद भासानी, अशोक रूपचंदानी, दिलीप आहूजा, अशोक बहलानी, टीकम रतनानी, लाल थारवानी, गोपीचन्द मनवानी, जोधाराम जयसिंघानी, भगतराम बजाज, उधमदास बेलानी, महेश पोपटानी, अमरलाल सचदेव, हरीश कुमार पंजवानी, निरंजन पंजवानी, लालचंद मोटवानी, रवि समयानी, सच्चानन्द वीरानी, कल्पना वीरवानी, राजकुमार केशवानी, श्यामलाल नारंग, मनीषा थारवानी, रूपेश चांदवानी, संतोष बदलानी, हरनाम आहूजा, मुरली, अशोक लहरी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में रंगकर्मी जोधाराम जयसिंघानी ने कहा कि लोगों ने पौधे लगाने सहित उनकी देखरेख भी करेंगे, ताकि वे वृक्ष बनें और पर्यावरण की रक्षा कर सके। पत्रिका का यह अभियान न केवल पौधारोपण तक सीमित है, बल्कि हर नागरिक में पर्यावरण के प्रति चेतना जगाने की एक व्यापक पहल है।

हर कार्यक्रम में पौधरोपण की लें प्रेरणा

समाजसेवी व वरिष्ठ चिकित्सक व हरे ब्रम्हा योग समिति के प्रमुख डॉ. जसूजा ने कहा कि पत्रिका का यह अभियान समाज कल्याण के लिए है। जहां पर भी मौका मिले, पेड़ अवश्य लगाएं। मेरे द्वारा 20 हजार से अधिक पौधे लगाए गए हैं। माता-पिता, बच्चे, पत्नी परिजनों के जन्म दिवस, वैवाहिक वर्षगांठ सहित अन्य उत्सव वाले दिनों को पौधरोपण को महत्व दें। सभी लोग इस अभियान में शामिल हों। कई वर्षों से यह अभियान चल रहा है। पत्रिका बधाई की पात्र है। यह लोगों के लिए सौभाग्य की बात है कि पत्रिका संस्थान खबरों के साथ पौधरोपण आदि के लिए प्रेरित कर रहा है। स्व डॉ. संजय निगम के भागीरथी प्रयास से इस भूखंड को ऑक्सीजन टैंक में बदलने का काम किया था। अब उसी काम को उनकी पत्नी डॉ. डॉ. उमा निगम, निरंजन पंजवानी व जागृति समिति के सदस्य आगे बढ़ा रहे हैं।
Plantation Campaign Jagriti Park kati
filter: 0; fileterIntensity: 0.000000; filterMask: 0; captureOrientation: 0;shaking: 0.000000; highlight: 0; algolist: 0;multi-frame: 1;brp_mask: 0;brp_del_th: 0.0000,0.0000;brp_del_sen: 0.0000,0.0000;delta:null;module: photo;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 8;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;HdrStatus: auto;albedo: ;confidence: ;motionLevel: 0;weatherinfo: null;temperature: 41;

अभियान को सराहा, पौधों का बताया महत्व

पत्रिका का यह हरित प्रदेश अभियान वास्तव में समय की मांग है। जलवायु परिवर्तन और बढ़ते तापमान से निपटने के लिए हमें प्रकृति के साथ संतुलन बनाए रखना होगा, और उसका सबसे सरल उपाय है, अधिक से अधिक पौधे लगाना। हर व्यक्ति को स्वच्छ पर्यावरण व साफ सांसों के लिए वृक्षारोपण आवश्यक है। यह हमारे वर्तमान व भविष्य के लिए बेहद जरूरी है।
सरोज बच्चन नायक, पूर्व विधायक।
पत्रिका हरित अभियान में शामिल होकर गौरवान्वित हो रहे हैं। पूर्व में जागृति की टीम और पत्रिका की पहल पर सघन पौधरोपण हुआ है। शेष स्थान पर शनिवार को पेड़ लगाए गए। समाज के हर वर्ग से यही आस है कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए मदद करें। आने वाली पीढ़ी के लिए अतुलनीय भेंट देकर जाएं, जिसके सहारे स्वच्छ सांस ले सकें व लोगों का कल्याण हो सके।
डॉ. ब्रम्हा जसूजा, चिकित्सक।
पेड़-पौधे न केवल हमें ऑक्सीजन देते हैं, बल्कि मानसिक शांति और प्राकृतिक सौंदर्य का अनुभव भी कराते हैं। मैं पत्रिका को बधाई देती हूं कि स्वास्थ्य और पर्यावरण को जोडकऱ समाज में जागरूकता ला रहा हैं। पार्क में इनका बड़ा योगदान है। हर वर्ष यहां पर पौधे लगाए जा रहे हैं। शहर के लोग जागरुक हों और पौधे अवश्य लगाएं।
निरंजन पंजवानी, समाजसेवी।
मैं वर्षों से पौधारोपण करता आ रहा हूं, लेकिन पत्रिका जैसी संस्था के माध्यम से जब यह अभियान जनांदोलन का रूप लेता है, तो उसकी शक्ति कई गुना बढ़ जाती है। हर नागरिक को एक पेड़ लगाना ही चाहिए।
अतुल जैन, संस्था सदस्य।
Plantation Campaign Jagriti Park
filter: 0; fileterIntensity: 0.000000; filterMask: 0; captureOrientation: 0;shaking: 0.000000; highlight: 0; algolist: 0;multi-frame: 1;brp_mask: 0;brp_del_th: 0.0000,0.0000;brp_del_sen: 0.0000,0.0000;delta:null;module: photo;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 8;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;HdrStatus: auto;albedo: ;confidence: ;motionLevel: 0;weatherinfo: null;temperature: 31;
जलवायु संकट हमारे दरवाजे पर दस्तक दे रहा है। ऐसे में पत्रिका का यह अभियान सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी का प्रतीक है। मैं इस अभियान का हिस्सा बनकर गौरवान्वित हूं।
संजय सोनी, संस्था सदस्य।
हम बच्चों को किताबों में पर्यावरण पढ़ाते हैं, लेकिन जब वे हमें पौधे लगाते देखेंगे, तब असली शिक्षा मिलेगी। पत्रिका का यह अभियान प्रेरणादायक है। हर कोई पौधे लगाएं, प्रदूषण को कम करें।
अशोक बहलानी, शहरवासी।
एक पौधा लगाना भविष्य में एक जीवन को बचाने जैसा है। पत्रिका जैसी प्रतिष्ठित संस्था इस कार्य में आगे आकर लोगों को प्रेरित कर रही है, यह अत्यंत सराहनीय है। लोग पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आएं व प्रकृति को बचाएं।
कल्पना वीरवानी, शहरवासी।
पत्रिका का यह अभियान निश्चित रूप से बहुत सराहनीय है। पत्रिका की एक ओर जहां खबरें दमदार रहती हैं तो वहीं समाज में जागरुकता के अभियान भी अलग दिशा दे रहे हैं। मैं कई वर्षों से देख रहा हूं जागृति पार्क सहित कई स्थानों पर पौधरोपण कराए जा रहे हैं।
टहलराम वाधवानी, समाजसेवी।

Hindi News / Katni / चिकित्सक व समाजसेवियों ने जागृति पार्क में रोपे पॉम-आम के पौधे, गजब रहा नजारा

ट्रेंडिंग वीडियो