ग्रेड सेपरेटर सभी लाइनों से जुड़ेगा
प्रीएनआई-एनआई वर्क के दौरान झलवारा से मझगवां स्टेशन के बीच बनाए गए ग्रेड सेपरेटर से भी लाइनों को जोड़ा जाएगा। इस दौरान कटनी ग्रेड सेपरेटर को झलवारा से सिंगरौली और मुड़वारा स्टेशन जाने वाली लाइनों से कनेक्ट करेंगे, जिससे ट्रेनें सीधे ग्रेड सेपरेटर से निकल सकेंगी।यह होगा फायदा
- अप व डाउन में बिलासपुर की ओर से आ रही ट्रेन रूंपौद से थर्ड लाइन होकर झलवारा होम सिग्नल तक आ सकेंगी।
- बिलासपुर और ङ्क्षसगरौली दोनों दिशाओं से एक साथ यातायात चल सकेगा।
- सिंगरौली जाने वाली अप गाडिय़ां बिलासपुर दिशा से सीधे कॉर्ड लाइन होते हुए कंटगीखुर्द निकल जाएंगी।
- सिंगरौली से आने वाली व बिलासपुर की ओर जाने वाली गाडिय़ां कंटगी खुर्द से होकर सीधे झलवारा की ओर निकल जाएगी, इनको एनकेजे यार्ड नहीं आना पड़ेगा।
ये एक्सप्रेस ट्रेनें रहेंगी निरस्त
गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस 18 से 24 मई तक निरस्त रहेगी।गाड़ी संख्या 18233 इंदौर- बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस 19 से 25 मई तक निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 18 से 24 मई तक निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 18235 भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस 20 से 26 मई तक निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस 19 से 24 मई तक निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 11266 अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस 20 से 25 मई तक निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस 18 से 24 मई तक निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस 19 से 25 मई तक निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस 19, 21 व 23 मई को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस 20, 22 व 24 मई को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 12535 लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस 19 व 22 मई को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 12536 रायपुर-लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस 20 व 23 मई को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 22867 हजरत निजामुद्दीन-दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस 20 व 23 मई को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 22868 दुर्ग-हजरत निजामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस 21 व 24 मई को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 18203 दुर्ग-कानपुर बेतवा एक्सप्रेस 20 मई को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 18204 कानपुर-दुर्ग बेतवा एक्सप्रेस 21 मई को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस 18 मई को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 18214 अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस 19 मई को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 18205 दुर्ग- नौतनवा एक्सप्रेस 22 मई को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस 24 मई को निरस्त रहेगी।
ये पेंसजर ट्रेनें रहेंगी निरस्त
गाड़ी संख्या 58221 चिरमिरी-चंदिया पैसेंजर 20 से 24 मई तक निरस्त रहेगी।गाड़ी संख्या 58222 चंदिया-चिरमिरी पैसेंजर 20 से 24 मई तक निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 51755 चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर 20, 22 व 24 मई तक निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 51756 अनूपपुर-चिरमिरी पैसेंजर 20, 22 व 24 मई तक निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 61601 कटनी-चिरमिरी मेमू 19 से 24 मई तक निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 61602 चिरमिरी-कटनी मेमू 20 से 25 मई तक निरस्त रहेगी।