scriptUP News: पिता के कातिलों के खौफ से बेटी ने छोड़ा स्कूल, फरार आरोपी दे रहे जान से मारने की धमकी | UP News: Daughter left school due to fear of father's murderer, absconding accused threatening to kill her | Patrika News
कौशाम्बी

UP News: पिता के कातिलों के खौफ से बेटी ने छोड़ा स्कूल, फरार आरोपी दे रहे जान से मारने की धमकी

up news: यूपी के कौशांबी जिले के महेवाघाट में पहले एक पिता की हत्या की गई। अब इसी प्रकरण में सुलह होने के लिए आरोपी पीडि़त परिजनों को सुलह होने के लिए धमकी दे रहे हैं। आरोपियों के डर से बेटी ने स्कूल जाना छोड़ दिया है। पुलिस ने इतने बड़े मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया है और पीडि़त परिवार डर के साए में जी रहा है।

कौशाम्बीDec 06, 2024 / 09:16 am

Krishna Rai

up news
UP News: कौशांबी के महेवाघाट क्षेत्र के मनकापुर गांव का अजीब मामला सामने आया है। जहां 20 सितंबर को पुरानी रंजिश में रकमलाल की हत्या कर दी थी। घटना में पड़ोस के ही तीन आरोपियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी। मृतक रकम लाल की पत्नी शकुंतला का कहना है कि आरोपी उसके घर पर आकर मुकदमे में सुलह होने का दबाव बनाते हैं। सुलह न होने पर उसकी बेटी की भी हत्या करने की धमकी देकर जाते हैं। बिटिया ने आरोपियों के डर से स्कूल जाना छोड़ दिया है। पत्नी शकुंतला भी घर से बाहर नहीं निकलती। दो दिन पहले शकुंतला ने पुलिस से अपनी और बेटी की सुरक्षा की गुहार लगाई तब जाकर पुलिस की नींद टूटी।
पुलिस की संवेदनहीनता पीडि़त परिवार पर भारी
मनकापुर गांव के रकमलाल की हत्या के बाद उसकी पत्नी और बेटी काफी डरे सहमे हैं। आरोपी उन्हें भी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। जबकि अदालत ने आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तार का वारंट जारी किया है, लेकिन पुलिस उन्हें अभी तक नहीं पकड़ पाई है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस संवेदनहीनता कर रही है। जिसका परिणाम पीडि़त पत्नी और बेटी को भुगतना पड़ रहा है।
गिरफ्तारी के लिए बनाई गई टीमें
पिता की हत्या के बाद बेटी के स्कूल न जाने की सूचना पुलिस तक पहुंची तो सब सकते में आ गए। एसपी कौशांबी ब्रिजेश श्रीवास्तव ने मामले को गंभीरता से लिया। उन्होंने बताया कि आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है और जल्द ही उन्हें पकड़ा जाएगा। इसके अलावा बेटी को भी पुलिस सुरक्षा के बीच स्कूल भेजा जाएगा। किसी भी हाल में उसे शिक्षा से वंचित नहीं होने दिया जाएगा।

Hindi News / Kaushambi / UP News: पिता के कातिलों के खौफ से बेटी ने छोड़ा स्कूल, फरार आरोपी दे रहे जान से मारने की धमकी

ट्रेंडिंग वीडियो