scriptCG Accident News: रिवर्स के दौरान ट्रक में दबा बाइक चालक.. हुई दर्दनाक मौत, आरोपी फरार | CG Accident News: Biker pressed into truck while reversing | Patrika News
कवर्धा

CG Accident News: रिवर्स के दौरान ट्रक में दबा बाइक चालक.. हुई दर्दनाक मौत, आरोपी फरार

CG Road Accident News: कवर्धा जिले के पोड़ी में धान से भरी ट्रक में दबने से बाइक चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है।

कवर्धाFeb 15, 2025 / 05:11 pm

Shradha Jaiswal

CG Accident News: रिवर्स के दौरान ट्रक में दबा बाइक चालक.. हुई दर्दनाक मौत, आरोपी फरार
CG Accident News: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के पोड़ी में धान से भरी ट्रक में दबने से बाइक चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। मामला पोड़ी चौकी क्षेत्र के वर्मा पेट्रोल पंप के पास का है। जहां गुरुवार की रात करीब 10 बजे पेट्रोल पंप के पास खड़ी ट्रक क्रमांक सीजी 09 जेएच 6062 की ड्राइव की बड़ी लापरवाही सामने आई।

CG Accident News: ट्रक चालक फरार

CG Accident News: दरअसल ग्राम सिल्हाटी निवासी धर्मेंद्र चंद्रवंशी ट्रक के पीछे खड़ा हुआ था। इस बीच ट्रक के ड्राइवर ने ट्रक को रिवर्स करने का प्रयास किया और ट्रक के पीछे खड़ा युवक धर्मेंद चंद्रवंशी बाइक सहित ट्रक के नीचे आ गया। ट्रक की चक्के में दबकर से युवक मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस बीच मौके का फायदा उठाकर ट्रक चालक फरार हो गया। इधर मामले की सूचना पोड़ी पुलिस और ग्रामीणों को मिला। इसके बाद बड़ी संख्या में ग्राम सिल्हाटी के ग्रामीण मौके पर पहुंचे।
ग्रामीणों के पहुंचने के बाद माहौल गर्मा गया और तकरीबन घंटेभर मृतक का शव वही पड़ा रहा। एंबुलेंस के आने के बाद मृतक युवक के क्षत विक्षत शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इधर पूरे मामले की पीड़ित परिजनों ने पोड़ी चौकी में शिकायत किया है। फिलहाल पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया और फरार ट्रक चालक की तलाश किया जा रहा है।

Hindi News / Kawardha / CG Accident News: रिवर्स के दौरान ट्रक में दबा बाइक चालक.. हुई दर्दनाक मौत, आरोपी फरार

ट्रेंडिंग वीडियो