scriptCG Panchayat Chunav 2025: नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी बेहतर मतदान, सुबह से ही दिखी लंबी कतार.. | CG Panchayat Chunav 2025: Better voting Naxal affected areas | Patrika News
कवर्धा

CG Panchayat Chunav 2025: नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी बेहतर मतदान, सुबह से ही दिखी लंबी कतार..

CG Panchayat Chunav 2025: कवर्धा जिले में पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में कबीरधाम जिले के 50 फीसदी मतदान केंद्र संवेदनशील रहे।

कवर्धाFeb 21, 2025 / 12:54 pm

Shradha Jaiswal

CG Panchayat Chunav 2025: नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी बेहतर मतदान, सुबह से ही दिखी लंबी कतार..
CG Panchayat Chunav 2025: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में कबीरधाम जिले के 50 फीसदी मतदान केंद्र संवेदनशील रहे। इसमें 39 प्रतिशत राजनीतिक रुप से संवेदनशील रहे, जबकि 18 फीसदी मतदान केंद्र नक्सली दृष्टि से संवेदनशील रहे। बावजूद यहां पर बेहतर मतदान हुए। खास बात रही बैगा और आदिवासी वनांचल क्षेत्रों में भी पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की भागीदारी अधिक रही।
जिले के बोड़ला और पंडरिया जनपद पंचायत अंतर्गत कुल 268 पंचायतों में गुरुवार की सुबह 7 बजे से मतदान प्रारंभ हुए। अपरान्ह 3 बजे तक दोनों जनपद पंचायत अंतर्गत कुल 655 मतदान केंद्रों में 75.39 प्रतिशत मतदान हुए। इसमें पुरूष मतदाता 72.06 प्रतिशत और महिला मतदाता 78.66 प्रतिशत रहा। पंडरिया विकासखण्ड का मतदान प्रतिशत 72.81 प्रतिशत, पुरुष 68.85 प्रतिशत, महिला 76.77 प्रतिशत, बोड़ला विकासखण्ड का मतदान प्रतिशत 78.69 प्रतिशत पुरुष 76.25 प्रतिशत, महिला 81.03 प्रतिशत मतदान हुआ।
यह भी पढ़ें

CG Panchayat Chunav 2025: 53 ब्लाकों की पंचायतों के लिए मतदान जारी, पहले चरण के लिए बारी-बारी से डाले जा रहे वोट

CG Panchayat Chunav 2025: करना पड़ा इंतजार..

वहीं 3 बजे के बाद गहमागहमी के बीच मतगणना भी शुरू हुआ। अंतिम चरण का पंचायत चुनाव पूरी तरह से संवदेनशील केंद्रों से भरा रहा। दोनों ब्लॉक में कुल 122 मतदान केंद्र पूरी तरह नक्सल प्रभावित रहे। इसमें 77 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील और 45 संवेदनशील केंद्र रहे। जबकि 257 मतदान केंद्र राजनैतिक रूप से संवेदनशील रहे। इन केंद्राें में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे जिसके चलते ही मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हुए।
वहीं देर रात तक मतदान दल पुलिस की सुरक्षा में सुरक्षित मतदान पेटी लेकर ब्लॉक मुख्यालय पहुंचे। पहली बार पंचायत चुनाव में किसी तरह की गंभीर वाद-विवाद या फिर मारपीट की स्थिति दिखाई नहीं दी। जिले के दोनों विकासखंड के मतदाताओं में उत्साह देखा गया।

शॉल-स्वेटर पहनकर पहुंचे केंद्र

मतदाताओं की कतार सुबह 7 बजे से ही लग चुकी थी। चूंकि वनांचल क्षेत्रों में सुबह के समय अभी ठंडकता है जिसके कारण बड़ी संख्या में मतदाता साल और स्वेटर पहनकर पहुंचे थे। लोग सारा काम छोड़कर मतदान के लिए सुबह से ही पहुंच गए तो ताकि दिनभर अन्य कार्य किए जा सके, लेकिन मतदान प्रक्रिया बेहद धीमा होने के कारण मतदाताआें को लंबा समय तक इंतजार करना पड़ा।

1807 पदों केलिए हुए चुनाव

पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में पंडरिया और बोड़ला जनपद पंचायत अंतर्गत कुल कुल पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के 3809 पदों के लिए चुनाव होने थे। इसमें 2002 पदों पर जनप्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित हो गए। इसके चलते ही 1807 पदाें के लिए चुनाव हुए। इन पदों के लिए कुल 4530 प्रत्याशी चुनावी मैदान पर मौजूद रहे, जिनके बीच मुकाबला रहा।

महिला मतदाताओं की संख्या रही

दोपहर 3 बजे तक मतदान रिपोर्ट के अनुसार महिलाओं की संख्या अधिक रही। दोनों जनपद क्षेत्र अंतर्गत कुल 78.66 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किए। जबकि पुरुष मतदान का प्रतिशत 72.06 रहा। बोड़ला जनपद अंतर्गत 81.03 फीसदी महिला और 76.25 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने मतदान किए। वहीं पंडरिया जनपद अंतर्गत 76.77 प्रतिशत महिला और 68.85 फीसदी पुरुष मतदाताओं ने मतदान किए।
सुबह मतदान केंद्रों में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक रही। कवर्धा शहर से लेकर बोड़ला जनपद के ग्राम लालपुर के मतदान केंद्र में महिला मतदाताओं की लंबी कतार लगी रही। मतदाता अपनी बारी का इंतजार करते रहे। इसके चलते वह जमीन पर बैठी रहीं। नंबर आते ही एक-एक महिला उठकर वोट करने जाती। मतदान केंद्र में अधिक समय वोटिंग पर लगा रहा था, जिसके कारण मतदाताओं में बेहद नाराजगी रही।

जिला पंचायत में कुल 27 प्रत्याशी

द्वितीय चरण के चुनाव में 8 जिला पंचायत क्षेत्र के लिए पंडरिया और बोड़ला जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत 4-4 सीट है। इसके लिए दोनों जनपद क्षेत्र अंतर्गत 27 प्रत्याशी चुनावी मैदान पर रहे। जिले के चार जनपद अंतर्गत पंडरिया जनपद में ही सबसे अधिक प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं जिसके कारण यहां का चुनाव दिलचस्प रहा।

महिला मतदाताओं की संख्या रही

जनपद क्षेत्र 9 बजे 11 बजे 1 बजे 3 बजे

बोड़ला 15.83 36.94 57.93 78.69

पंडरिया 16.20 32.04 53.21 72.81

कुल 75.39 प्रतिशत

Hindi News / Kawardha / CG Panchayat Chunav 2025: नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी बेहतर मतदान, सुबह से ही दिखी लंबी कतार..

ट्रेंडिंग वीडियो