scriptPatrika Raksha Kavach Abhiyan: व्यापारी से 6 लाख से अधिक की ऑनलाइन ठगी, अलग-अलग लोगों के खातों में हुए ट्रांसफर | Online fraud of more than Rs 6 lakh from businessman | Patrika News
कवर्धा

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: व्यापारी से 6 लाख से अधिक की ऑनलाइन ठगी, अलग-अलग लोगों के खातों में हुए ट्रांसफर

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: बिना ओटीपी आए उसके खाते से अलग-अलग व्यक्तियों के खाता पर रुपए ट्रांसफर हुए हैं। सीधे बैंक खाता के अलावा ई-वॉलेट से भी रुपए ट्रांसफर हुए हैं।

कवर्धाFeb 28, 2025 / 02:43 pm

Love Sonkar

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: व्यापारी से 6 लाख से अधिक की ऑनलाइन ठगी, अलग-अलग लोगों के खातों में हुए ट्रांसफर
Patrika Raksha Kavach Abhiyan: आए दिन नए-नए तरीके से लोग ठगे जा रहे हैं। अब तो स्थिति यह है कि बिना किसी ओडीपी और एटीएम के भी खाते से रुपए ठगों द्वारा गायब किए जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला कवर्धा कोतवाली में दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें: CG Cyber Crime: साइबर ठगी की रकम से बनवाया आलीशान बंगला… गुजरात से पुलिस ने दबोचा

शिकायतकर्ता संजय जायसवाल निवासी ग्राम महराजपुर ने कोतवाली में मामला दर्ज कराया कि उसकी जानकारी के बिना और बिना ओटीपी आए उसके खाते से अलग-अलग व्यक्तियों के खाता पर रुपए ट्रांसफर हुए हैं। सीधे बैंक खाता के अलावा ई-वॉलेट से भी रुपए ट्रांसफर हुए हैं।
शिकायतकर्ता ने बताया कि फर्म सुखी फ्यूल्स के नाम से सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया कवर्धा शाखा में उसका खाता है। 24 फरवरी को उसके मोबाईल पर एक साथ 5-6 संदेश आए। पता चला कि खाता से कुल 6 लाख 66 हजार 853 रुपए निकाले गए। वह तुरंत सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया कवर्धा जाकर बैंक स्टेटमेंट लिया और 1930 में शिकायत दर्ज कराई। वहीं कवर्धा कोतवाली में शिकायत दर्ज कराया कि मंजू देवी, मोहम्मद सा, झूपर राणा, एमेजोन इंडिया व पे यू ट्रांजेक्शन के उपयोगकर्ता द्वारा उसके साथ धोखाधड़ी कर लाखों रुपए की आर्थिक क्षति पहुंचाई। मामले में कार्रवाई की मांग की गई।
शिकायत में बताया कि 21 फरवरी से 24 फरवरी तक ट्रांजेक्शन के कोई भी संदेश नहीं आया था। 24 फरवरी को मोबाईल नंबर पर आये संदेश और बैंक स्टेटमेंट के आधार पर 21 फरवरी को मंजू देवी जिसका बैंक एनएसडीएल पेमेंट्स बैंक को 50 हजार एनईएफ टी, मोहम्मद सा यूको बैंक को 50 हजार एनईएफ टी, झुपर राणा जिसका एनएसडीएल पेमेंट्स बैंक को 1000 एनईएफ टी, पेयू (ई वॉलेट) को क्रमश: 99 हजार 900, 99 हजार 900, 72 हजार 98, 61 हजार 990, 1000 रुपए, 22 फरवरी को पेयू को क्रमश: 65 हजार 098, 1596, 24 फरवरी को एमेजोन इंडिया को 3192 रुपए और एमेजोन इंडिया खाता को 64 हजार 79 कुल रकम 6 लाख 66 हजार 853 खाता से कट गए।

Hindi News / Kawardha / Patrika Raksha Kavach Abhiyan: व्यापारी से 6 लाख से अधिक की ऑनलाइन ठगी, अलग-अलग लोगों के खातों में हुए ट्रांसफर

ट्रेंडिंग वीडियो