यह भी पढ़ें:
CG News: मां दंतेश्वरी मंदिर में डेरी गड़ाई की रस्म पूरी, देखें अद्भुत तस्वीरें… दरअसल जनसंपर्क विभाग द्वारा पूरे शहर में सरकार के योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने इसे लगाया गया है।
पोस्टर तो पूरे शहर में लगे है लेकिन रायपुर रोड़ की ओर डिवाइडर से लेकर बायपास चौक तक के डिवाइडरों में लगे पोस्टर फाड़े गए हैं। वो भी सामान्य तरीके से नहीं बल्कि बेदर्दी से फाड़े गए हैं।
खासकर ,मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री के सिर वाले हिस्से को ही नुकसान पहुंचाया गया है। ऊपरी हिस्से में जो जानकारी है उसे कुछ नहीं किया गया है। सबसे खास बात डिप्टी सीएम विजय शर्मा के निवास जाने वाले मार्ग में ही लगे पोस्टर-बैनर को फाड़ा गया है।
सीसीटीवी से जांच इस तरह के कृत्य मंगलवार की रात में किए जाने का अंदेशा है।
भाजपा नेताओं को जानकारी होने पर आपत्ति जताई गई है। पुलिस को भी इसकी जानकारी नहीं थी। सीसीटीवी के आधार पर जांच के निर्देश दिए गए हैं। जो भी मामले में शामिल होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की बात कही गई है। दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं जिससे जानकारी मिल ही जाएगी।