सीमा विस्तार : मध्य प्रदेश में इस शहर के अफसरों ने 41 साल बाद शुरु की कवायद, ड्रोन कैमरे से सीमांकन
शासन की गाइड लाइन पर सीमा वृद्धि का कार्य शुरू कर दिया गया है। सीमा वृद्धि स्थल का परीक्षण के साथ उसका सर्वे करेंगे और उनके खसरा, खतौनी के आधार पर आगे की कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी।
नगर निगम सीमा विस्तार को लेकर कार्यालय में होम वर्क करते अफसर
नगरीय सीमा का विस्तार पहली बार निगम की बृहद स्तर पर सीमा विस्तार वर्ष 1874 में की गई थी। निगम 41 साल बाद फिर से वृहद स्तर पर सीमा विस्तार की प्रक्रिया शुरू की है। वर्ष 2008 में सीमा विस्तार की बजाए पांच नए ( 45 से 50 हुए थे ) वार्ड बढ़ाए गए थे। इसमें तीन संशोधित और नए वार्ड बनाए गए थे।
नगरीय सीमा विस्तार की कवायद शुरू हो गई है। शुक्रवार को सीमा वृद्धि को लेकर कमेटी फील्ड में पहुंची और ड्रोन कैमरे से सीमा वृद्धि का सीमांकन के लिए सर्वे शुरू किया है। पहले दिन बुरहानपुर रोड, कोरगला रोड और इंदौर नाका रोड पर ड्रोन कैमरे से सर्वे किया गया। ड्रोन के जरिए संभावित सीमा का सीमांकन का ब्लू प्रिंट तैयार किया है। इससे पहले कार्यालय में होम वर्क किया गया।
इंदौर रोड, कोरगला, बुरहानपुर का ड्रोन से किया सर्वे
चालू वर्ष में नगरीय सीमा विस्तार की कार्रवाई को अब तक दो बार बैठक हो चुकी है। कमेटी दोपहर चर्चा के बाद सीमा विस्तार की कार्रवाई को लेकर फील्ड में पहुंचे। नोडल अधिकारी एसआर सिटोले की अगुवाई में टीम ड्रोन कैमरे के साथ फील्ड में पहुंची। सीमा विस्तार स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान कोरगला, बुरहानपुर रोड और इंदौर रोड पर सीमा वृद्धि का सीमांकन किया। टीम में हरीश दूबे, प्रशांत पचौरे, मनीष झीले, सर्वेश मिश्रा आदि रहे।
संशोधित व बढ़ाए गए थे नए वार्ड
मध्य प्रदेश राजपत्र वर्ष 2008 के अनुसार नगर निगम में 45 से 50 वार्ड किए गए थे। इसमें महात्मा गांधी, रामेश्वर वार्ड, लालबहादुर शास्त्री को संशोधित किया गया था। नेताजी सुभाषचंद्र बोस और आनंद नगर नया वार्ड बनाया गया था।अधिकारियों ने सीमा विस्तार को लेकर किया होम वर्क, ब्लू प्रिंट तैयार, वर्ष 2008 में बढ़ाए गए थे पांच नए वार्ड ( 45 से 50 वार्ड )
नजूल और राजस्व रिकार्ड से करेंगे मिलान
निगम की सीमा विस्तार टीम ने नजूल और राजस्व विभाग से खसरा, नक्शा के तहत जानकारी मांगी है। इसके लिए नगर निगम ने विभाग को पत्र लिखा है। रिकार्ड से खसरा नंबरों का मिलान किया जाएगा।
इनका कहना, एसआर सिटोले, उपायुक्त, नगर निगम एवं सीमा विस्तार कमेटी के नोडल…शासन की गाइड लाइन पर सीमा वृद्धि का कार्य शुरू कर दिया गया है। सीमा वृद्धि स्थल का परीक्षण के साथ उसका सर्वे करेंगे और उनके खसरा, खतौनी के आधार पर आगे की कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी।
Hindi News / Khandwa / सीमा विस्तार : मध्य प्रदेश में इस शहर के अफसरों ने 41 साल बाद शुरु की कवायद, ड्रोन कैमरे से सीमांकन