ये है पूरा मामला
थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली युवती की तीन माह पहले ही शादी हुई है। शादी के बाद सब कुछ तीन माह तक ठीक चलता रहा। बताया जाता है कि शादी से पहले युवती का एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था लेकिन उससे उसकी शादी नहीं हुई। परिवार ने दूसरे गांव में रहने वाले युवक के साथ उसकी शादी करवा दी। युवती अपने पति के साथ ससुराल में रह रही थी। मंगलवार को रात में ससुराल से प्रेमी के साथ भाग गई। यहां मूंदी थाने में दोनों आए थे। यहां दोनों ने बताया कि वे साथ रहना चाहते हैं। दोनों रात भर वहीं रहे। सुबह होने पर जायर पुलिस दोनों को थाने ले आई, यहां दोनों के परिवार के लोग भी आ गए। कोई नहीं रखना चाहता था इसलिए भेजा वन स्टॉप सेंटर
जावर थाना प्रभारी गंगाप्रसाद वर्मा ने बताया कि पति ने पत्नी के इस कदम पर उससे रिश्ता तोड़ने की बात कही है, उसका कहना है कि अब वह उसे अपने साथ नहीं रखेगा। इधर युवती के माता पिता ने भी कहा कि वह भी उससे रिश्ता तोड़ते हैं। उसे नहीं रखना चाहते। प्रेमी ने भी यहां थाने में साथ रखने से मुकर गया। इसके बाद युवती को जब कोई साथ रखने के लिए तैयार नहीं था तो उसे वन स्टॉप सेंटर भेज दिया है।