scriptसिंहस्थ 2028: 163 करोड़ रुपए में बनेंगे ओंकारेश्वर के घाट, चुटकी में बदल जाएगी तीर्थ नगरी की तस्वीर | mkareshwar Ghats to be built in Rs 163 crore before Simhastha 2028 | Patrika News
खंडवा

सिंहस्थ 2028: 163 करोड़ रुपए में बनेंगे ओंकारेश्वर के घाट, चुटकी में बदल जाएगी तीर्थ नगरी की तस्वीर

Simhastha 2028: सिंहस्थ 2028 कुंभ मेले से मध्य प्रदेश के खंडवा स्थित तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर की तस्वीर बदलने वाली है। करीब 600 करोड़ रुपए से तीर्थनगरी का कायाकल्प होने जा रहा है।

खंडवाFeb 24, 2025 / 03:34 pm

Akash Dewani

mkareshwar Ghats to be built in Rs 163 crore before Simhastha 2028
Simhastha 2028: मध्य प्रदेश की धर्मनगरी उज्जैन में होने वाले सिंहस्थ 2028 के मद्देनजर खंडवा स्थित तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में विकास कार्यों को गति दी जा रही है। तीर्थयात्रियों की सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए लगभग 600 करोड़ रुपए की लागत से परियोजनाएं प्रस्तावित हैं।
इनमें से 18 करोड़ रुपए के कार्यों को पहले ही मंजूरी मिल चुकी है, जबकि संभागीय समिति ने 200 करोड़ रुपए के अतिरिक्त प्रस्तावों को स्वीकृति दी है। राज्य स्तर पर स्वीकृति मिलने के बाद इन कार्यों में और तेजी आएगी। वहीं, जिला प्रशासन ने 150 करोड़ रुपए के नए प्रस्ताव तैयार किए हैं, जिन पर आगामी बैठक में चर्चा होगी।
यह भी पढ़ें
निवेश के महाकुंभ में याद आया एमपी में बिड़ला ग्रुप के निवेश का रोचक किस्सा

इन स्थानों का होगा विकास

नए घाटों का निर्माण- 163 करोड़ रुपए की लागत से आठ नए घाट बनाए जाएंगे, जिससे तीर्थयात्रियों को स्नान और पूजन के लिए अधिक स्थान उपलब्ध होगा।

फुटओवर ब्रिज- सिद्धवरकूट में 37 करोड़ रुपए की लागत से एक फुटओवर ब्रिज बनाया जाएगा, जिससे यातायात सुगम होगा।
ओंकार पर्वत परिक्रमा मार्ग- 14 करोड़ रुपए की लागत से सात किलोमीटर लंबे परिक्रमा मार्ग को चौड़ा किया जाएगा और इस मार्ग पर शौचालय, बैठने की व्यवस्था और पेयजल सुविधाएं विकसित की जाएंगी।

यह भी पढ़ें
भोपाल में पीएम मोदी को क्यों मांगनी पड़ी माफी, सामने आई ये वजह

यातायात और अधोसंरचना में सुधार

नया ब्रिज- ओंकारेश्वर में पुराने हैंगिंग ब्रिज के बगल में एक नया ब्रिज बनाने के लिए 60 करोड़ रुपए की योजना भी प्रस्तावित है। इसके साथ ही एक वेटिंग हॉल का भी निर्माण किया जाएगा।
रेलवे फुटओवर ब्रिज के अपग्रेडेशन- सनावद में बन रहे रेलवे फुटओवर ब्रिज के दोनों ओर सीमेंट कंक्रीट एप्रोच रोड बनाने के लिए 9 करोड़ रुपए का प्रस्ताव तैयार किया गया है।

Hindi News / Khandwa / सिंहस्थ 2028: 163 करोड़ रुपए में बनेंगे ओंकारेश्वर के घाट, चुटकी में बदल जाएगी तीर्थ नगरी की तस्वीर

ट्रेंडिंग वीडियो