गुरुवार शाम 6:00 के लगभग नागर घाट पर महाराष्ट्र से ओंकारेश्वर दर्शन स्नान करने आए 13 युवाओं का दल घाट पर स्नान कर रहा था । इसी दौरान ओंकारेश्वर बांध से सायरन बजाकर पानी छोड़ा गया किंतु वह नहाते रहे और पानी बढ़ने पर डूबने लगे। शोर मचाने पर घाट पर तैनात होमगार्ड के जवान नवल सिंह गुर्जर, पिंटू गवले, पंकज केवट और अन्य युवकों की मदद से एक भाई गणेश पिता अमोल कदम को बचा लिया गया लेकिन दूसरे भाई दिनेश पिता अमोल कदम उम्र 20 वर्ष निवासी पोहडूल जिला यवतमाल महाराष्ट्र की डूबने से मौत हो गई।
सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार राजन सस्तिया घटनास्थल पर पहुंचे और डूबे युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मांधाता सिविल अस्पताल भेजा। युवक के शव को नगर परिषद ओंकारेश्वर का शव वाहन नहीं होने के कारण निकाय की डंपी में पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया गया है। युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और सुबह मृत युवक का पोस्टमार्टम होगा।