दरअसल, एनएचएआई की खंडवा इकाई के द्वारा शराब ठेकेदार को दुकान हटाने के लिए निर्देश दिए गए थे, लेकिन शराब ठेकेदार पर नोटिस देने का कोई असर नहीं हुआ। शराब की दुकानों का संचालन खंडवा-इंदौर फोरलेन पर छैगांवमाखन और देशगांव के बीच दो जगह शराब दुकानों का संचालन किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों दुकानें उज्जैन के ही ठेकेदार मनोज जायसवाल की हैं।
एनएचएआई द्वारा जारी नोटिस की जानकारी आबकारी विभाग को भी दी गई थी। बावजूद इसके विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई नहीं की। फोरलेन हाईवे पर वाहन तेज गति से गुजरते हैं। जिस वजह से क्रॉसिंग होने से एक्सीडेंट का खतरा बना रहता है।