scriptन शोर-शराबा…न खून-खराबा, व्यापारी ने ऐसे रचा ली पुरानी GF से शादी | mp news No noise no bloodshed, know how businessman married his old girlfriend | Patrika News
खंडवा

न शोर-शराबा…न खून-खराबा, व्यापारी ने ऐसे रचा ली पुरानी GF से शादी

MP News: मध्यप्रदेश के खंडवा में दो कपल्स ने इंटरकास्ट मैरिज की है। कपल्स की शादी शहर में चर्चा का विषय बन गई है।

खंडवाMar 06, 2025 / 08:33 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश के खंडवा में शादी का ऐसा मामला सामने आया है। जिसे पढ़कर आप भी हैरान हो जाएंगे। एक बिजनेसमैन ने 10 साल पुरानी गर्लफ्रेंड से कलेक्ट्रेट में शादी की है। दोनों की इंटरकास्ट शादी हुई। अक्सर देखा जाता है कि इंटकास्ट मैरिज या फिर घर वालों की पसंद की शादी न ह तो लड़ाई-झगड़े होते हैं, लेकिन यहां पर ऐसा कुछ नहीं हुआ। यह शादी शहर भर में चर्चा का विषय बन गई है।
दरअसल, जिला अस्पातल में पदस्थ नर्सिंग ऑफिसर अचला मेश्राम ने हरी धामेजा से इंटरकास्ट मैरिज की है। दोनों की दोस्ती अस्पताल में नौकरी के दौरान हुई थी। परिवार की सहमति के बाद दोनों की शादी का फैसला लिया गया। जिसके बाद गुरुवार को एडीएम कोर्ट में पहुंचकर कानून रस्में पूरी की। इस दौरान कलेक्टर काशीराम बड़ौले भी मौजूद थे।

दूल्हन के माता-पिता नहीं थे मौजूद


इस कानून विवाह की प्रक्रिया में दुल्हन के माता-पिता नहीं थे। इस दौरान सुपरवाइजर और जिला अस्पताल की सीनियर नर्सिंग ऑफिसर रेणुका मेलुंदे ने निभाया। मेलुंदे का कहना था कि समाज में जाति का कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए। शादी के फंक्शन में बहुत फिजूलखर्ची हो जाती है। इस पर प्रतिबंध लगाना चाहिए।

दान दक्षिणा के माध्यम से गरीबों की हो मदद


इधर, दूल्हे हरीश ने बताया कि शादियों में जो फिजूलखर्ची होती है। वह हम अपनी शादी में नहीं करना चाहते थे। हमने सोचा कि इससे अच्छा है कि गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद की जाए।

Hindi News / Khandwa / न शोर-शराबा…न खून-खराबा, व्यापारी ने ऐसे रचा ली पुरानी GF से शादी

ट्रेंडिंग वीडियो