scriptसिमरन अंसारी ने छोड़ा ‘इस्लाम धर्म’, सनातन धर्म अपनाकर बनी सिंदूर | Simran Ansari left Islam and became Sindoor after adopting Sanatan Dharma in khandwa | Patrika News
खंडवा

सिमरन अंसारी ने छोड़ा ‘इस्लाम धर्म’, सनातन धर्म अपनाकर बनी सिंदूर

MP News: खंडवा के महादेवगढ़ मंदिर एक बार फिर अनोखे विवाह का गवाह बना है। अपने प्रेम के लिए युवती ने अपने धर्म का त्याग कर हिन्दू समाज के युवक से शादी की।

खंडवाMay 10, 2025 / 09:20 am

Avantika Pandey

Simran Ansari left Islam

Simran Ansari left Islam in khandwa

MP News: खंडवा के महादेवगढ़ मंदिर एक बार फिर अनोखे विवाह का गवाह बना है। अपने प्रेम के लिए युवती ने अपने धर्म का त्याग कर हिन्दू समाज के युवक से शादी की। हिंदू रीति रिवाज से भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर एक दूसरे का हाथ थामा है। शुक्रवार को महादेवगढ़ मंदिर पर कोटा की सिमरन अंसारी सनातन धर्म अपनाकर सिंदूर बन गई।
ये भी पढ़े – मुस्लिम लड़कियों ने छोड़ा ‘इस्लाम धर्म’, हिंदू लड़कों से शादी कर बनी सनातनी, देखें तस्वीरें

पापी पाकिस्तान शीघ्र समाप्त हो

बता दें कि महादेवगढ़ मंदिर में शुक्रवार को कोटा की सिमरन अंसारी ने प्रकाश सुमन से सनातन धर्म अपनाकर विवाह किया और सिंदूर नाम रख लिया। उसने बताया कि पहलगाम हमले के बाद सनातन में प्रवेश करने और नाम सिंदूर रखने का निर्णय लिया था। सिंदूर ने बताया, अपनी मर्जी से विवाह कर नाम सिंदूर रखा है। पापी पाकिस्तान शीघ्र समाप्त हो, इसके लिए भी आहुतियां दीं।

निषात बनी मेघना तो अमरीन कहलाएगी अनुष्का

सिमरन से पहले भी दो युवतियों ने अपने धर्म का त्याग कर हिन्दू समाज के दो युवकों से शादी की। सोमवार को महादेवगढ़ मंदिर पर छत्तीसगढ़ की निषात शेख सनातन धर्म अपनाकर मेघना बन गई। मेघना ने छत्तीसगढ़ के ही कमलजीत सिंह मेहरा से सनातन पद्धति से विवाह किया। साथ ही जसवाड़ी बेड़िया की अमरीन खान ने भी हिंदू धर्म अपनाकर अनुष्का बन सनातन पद्धति से शुभम राजपूत तलवाडिया से विवाह किया। मंदिर में पंडित राजेश पाराशर द्वारा सनातन वैदिक पद्धति से दोनों जोड़ों का विवाह करवाया है।

Hindi News / Khandwa / सिमरन अंसारी ने छोड़ा ‘इस्लाम धर्म’, सनातन धर्म अपनाकर बनी सिंदूर

ट्रेंडिंग वीडियो