खंडवा में रविवार को एक मालगाड़ी आई। पता लगा कि यह ट्रेन गलत रूट पर आ गई है। यह डबल डेकर मालगाड़ी थी जोकि गलत ट्रैक पर चलते हुए जलगांव से खंडवा तक आ गई। रविवार को दोपहर 12 बजे यह मालगाड़ी खंडवा रेलवे स्टेशन के यार्ड पहुंची।
ट्रेन यहां ओएचई लाइन से चिपक गई जिससे बिजली बंद हो गई। अधिकारियों के अनुसार मालगाड़ी के पहले डिब्बे की छत ओएचई लाइन से चिपक गई। इससे बिजली की सप्लाई बंद हो गई।
यह भी पढ़ें: Ladli Behna Yojna: लाड़ली बहनों को 1553 करोड़ की सौगात, डबल खुशी लेकर आ रही 10 फरवरी
बाद में मालूम हुआ कि भुसावल के रेलवे कंट्रोलर की अनदेखी और लापरवाही के कारण मालगाड़ी गलत रूट पर चलते हुए खंडवा स्टेशन तक आ गई। ट्रेन में एसयूवी लदीं थीं और इसे गुड़गांव जाना था। आंध्र प्रदेश के पेनुकोंडा से रवाना हुई ट्रेन को अमलनेर, गुजरात-राजस्थान होते हुए जाना था लेकिन जलगांव में इसे गलत ट्रेक पर डाल दिया गया। इस दौरान ट्रेन को करीब डेढ़ दर्जन स्टेशनों से हरी झंडी मिलती गई।
खंडवा में ओएचई की ऊंचाई बढ़ाकर ट्रेन को वापस भुसावल भेजा गया। ट्रेन में कुल 33 बोगियां थीं। गलत ट्रेक पर आ जाने के मामले में सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ डॉ. स्वप्निल नीला ने जांच की बात कही।