scriptएमपी में गलत ट्रेक पर दौड़ती रही ट्रेन, ओएचई लाइन से चिपकने से मचा हड़कंप | Train running on wrong track in MP stuck to OHE line | Patrika News
खंडवा

एमपी में गलत ट्रेक पर दौड़ती रही ट्रेन, ओएचई लाइन से चिपकने से मचा हड़कंप

Train running on wrong track in MP stuck to OHE line एमपी में एक ट्रेन गलत रूट पर आ गई और ट्रेक पर दौड़ती रही। ट्रेन गलत ट्रेक पर करीब डेढ़ सौ किमी तक दौड़ती रही तब भी उसे हरी झंडी मिलती रही।

खंडवाFeb 10, 2025 / 04:53 pm

deepak deewan

Train running on wrong track in MP stuck to OHE line

Train running on wrong track in MP stuck to OHE line

एमपी में एक ट्रेन गलत रूट पर आ गई और ट्रेक पर दौड़ती रही। ट्रेन गलत ट्रेक पर करीब डेढ़ सौ किमी तक दौड़ती रही तब भी उसे हरी झंडी मिलती रही। जलगांव से होते हुए यह ट्रेन खंडवा रेलवे स्टेशन तक आ पहुंची। यहां ओएचई लाइन से चिपक गई जिससे बिजली सप्लाई बंद हो गई। ट्रेन के गलत ट्रेक पर आने और बिजली सप्लाई बंद होने से हड़कंप मच गया। संयोगवश कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। रेलवे के अधिकारी अब मामले की जांच की बात कह रहे हैं।
खंडवा में रविवार को एक मालगाड़ी आई। पता लगा कि यह ट्रेन गलत रूट पर आ गई है। यह डबल डेकर मालगाड़ी थी जोकि गलत ट्रैक पर चलते हुए जलगांव से खंडवा तक आ गई। रविवार को दोपहर 12 बजे यह मालगाड़ी खंडवा रेलवे स्टेशन के यार्ड पहुंची।
ट्रेन यहां ओएचई लाइन से चिपक गई जिससे बिजली बंद हो गई। अधिकारियों के अनुसार मालगाड़ी के पहले डिब्बे की छत ओएचई लाइन से चिपक गई। इससे बिजली की सप्लाई बंद हो गई।

यह भी पढ़ें: Ladli Behna Yojna: लाड़ली बहनों को 1553 करोड़ की सौगात, डबल खुशी लेकर आ रही 10 फरवरी
बाद में मालूम हुआ कि भुसावल के रेलवे कंट्रोलर की अनदेखी और लापरवाही के कारण मालगाड़ी गलत रूट पर चलते हुए खंडवा स्टेशन तक आ गई। ट्रेन में एसयूवी लदीं थीं और इसे गुड़गांव जाना था। आंध्र प्रदेश के पेनुकोंडा से रवाना हुई ट्रेन को अमलनेर, गुजरात-राजस्थान होते हुए जाना था लेकिन जलगांव में इसे गलत ट्रेक पर डाल दिया गया। इस दौरान ट्रेन को करीब डेढ़ दर्जन स्टेशनों से हरी झंडी मिलती गई।
खंडवा में ओएचई की ऊंचाई बढ़ाकर ट्रेन को वापस भुसावल भेजा गया। ट्रेन में कुल 33 बोगियां थीं। गलत ट्रेक पर आ जाने के मामले में सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ डॉ. स्वप्निल नीला ने जांच की बात कही।

Hindi News / Khandwa / एमपी में गलत ट्रेक पर दौड़ती रही ट्रेन, ओएचई लाइन से चिपकने से मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो