नर्मदा जयंती Narmada Jayanti पर ओंकारेश्वर में अनेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यहां भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, आतिशबाजी होगी और जगह जगह भंडारे भी होंगे। ऐसे में प्रशासन ने 3-4 फरवरी को खंडवा-इंदौर हाईवे पर भारी और लोडिंग वाहन प्रतिबंधित कर दिए हैं। नगर में भी वाहनों को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: एमपी के कर्मचारी, अधिकारी नहीं जा सकेंगे महाकुंभ, सरकार का बड़ा फैसला अधिकारियों के अनुसार ओंकारेश्वर में एक लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। ऐसे में नर्मदा जयंती पर 3 फरवरी की रात से ही खंडवा इंदौर हाईवे पर लोडिंग वाहनों पर पाबंदी लागू कर दी जाएगी। इन वाहनों को देशगांव से खरगोन की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
इधर 4 फरवरी को मोरटक्का के नर्मदा पुल को वन-वे कर दिया जाएगा। भीड़ ब़ढने पर बड़वाह की ओर के वाहनों को एक्वाडक्ट से निकाला जाएगा। इंदौर में भारी वाहनों को तेजाजीनगर चौराहा और खंडवा रोड पर देशगांव से मुंबई-आगरा हाईवे पर धामनोद की ओर डायवर्ट किया जाएगा। इसी तरह मोरटक्का पुल पर लगनेवाली भीड़ को देखते हुए यहां छोटे वाहनों को भी वन वे किया जाएगा। इस संबंध में खंडवा कलेक्टर और खरगोन कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिए हैं।
ट्रैफिक डीएसपी आनंद सोनी के अनुसार श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए नर्मदा जयंती पर ट्रैफिक कंट्रोल के लिए विशेष प्लान बनाया गया है। ओंकारेश्वर में तो 4 फरवरी को सुबह से ही किसी भी वाहन को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।