scriptएमपी के हाईवे पर 2 दिनों के लिए वाहनों पर पाबंदी, 100 किमी का लगाना पड़ेगा फेरा | Vehicles banned on MP highways for 2 days | Patrika News
खंडवा

एमपी के हाईवे पर 2 दिनों के लिए वाहनों पर पाबंदी, 100 किमी का लगाना पड़ेगा फेरा

Vehicles banned on MP highways for 2 days मध्यप्रदेश में नर्मदा जयंती Narmada Jayanti को देखते हुए कई जगहों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया जा रहा है।

खंडवाFeb 02, 2025 / 08:22 pm

deepak deewan

Vehicles banned on MP highways for 2 days

Vehicles banned on MP highways for 2 days

मध्यप्रदेश में नर्मदा जयंती Narmada Jayanti को देखते हुए कई जगहों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया जा रहा है। इस मौके पर ओंकारेश्वर में भी लाखों श्रद्धालु आएंगे। भक्तों की संभावित भीड़ को देखते हुए यातायात नियंत्रण के लिए इंदौर खंडवा हाईवे पर बड़े वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसके साथ ही मोरटक्का पुल को छोटे वाहनों के लिए भी वन-वे करने का निर्णय लिया गया है। पुल पर 20 टन से ज्यादा वजनी वाहनों पर पहले से ही प्रतिबंध लगा हुआ है। ऐसे वाहनों को इंदौर से खंडवा के लिए खरगोन, देशगांव होते हुए आना-जाना पड़ेगा जिससे करीब 100 किमी का अतिरिक्त फेरा लगेगा।
नर्मदा जयंती Narmada Jayanti पर ओंकारेश्वर में अनेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यहां भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, आतिशबाजी होगी और जगह जगह भंडारे भी होंगे। ऐसे में प्रशासन ने 3-4 फरवरी को खंडवा-इंदौर हाईवे पर भारी और लोडिंग वाहन प्रतिबंधित कर दिए हैं। नगर में भी वाहनों को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: एमपी के कर्मचारी, अधिकारी नहीं जा सकेंगे महाकुंभ, सरकार का बड़ा फैसला

अधिकारियों के अनुसार ओंकारेश्वर में एक लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। ऐसे में नर्मदा जयंती पर 3 फरवरी की रात से ही खंडवा इंदौर हाईवे पर लोडिंग वाहनों पर पाबंदी लागू कर दी जाएगी। इन वाहनों को देशगांव से खरगोन की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
इधर 4 फरवरी को मोरटक्का के नर्मदा पुल को वन-वे कर दिया जाएगा। भीड़ ब़ढने पर बड़वाह की ओर के वाहनों को एक्वाडक्ट से निकाला जाएगा।

इंदौर में भारी वाहनों को तेजाजीनगर चौराहा और खंडवा रोड पर देशगांव से मुंबई-आगरा हाईवे पर धामनोद की ओर डायवर्ट किया जाएगा। इसी तरह मोरटक्का पुल पर लगनेवाली भीड़ को देखते हुए यहां छोटे वाहनों को भी वन वे किया जाएगा। इस संबंध में खंडवा कलेक्टर और खरगोन कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिए हैं।
ट्रैफिक डीएसपी आनंद सोनी के अनुसार श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए नर्मदा जयंती पर ट्रैफिक कंट्रोल के लिए विशेष प्लान बनाया गया है। ओंकारेश्वर में तो 4 फरवरी को सुबह से ही किसी भी वाहन को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

Hindi News / Khandwa / एमपी के हाईवे पर 2 दिनों के लिए वाहनों पर पाबंदी, 100 किमी का लगाना पड़ेगा फेरा

ट्रेंडिंग वीडियो