scriptखरगोन बस दुर्घटना में 4 की मौत, सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान | 4 dead in Khargone bus accident, CM announces compensation of 2 lakh | Patrika News
खरगोन

खरगोन बस दुर्घटना में 4 की मौत, सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

Khargone Bus Accident : शनिवार को हुए सड़क हादसे में एक बालक सहित चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना पर दुःख जताते हुए सीएम मोहन ने मृतकों के परिजन को 2-2 लाख की सहायता राशि देने के निर्देश दिए हैं।

खरगोनDec 01, 2024 / 01:35 pm

Avantika Pandey

Khargone bus accident
Khargone Bus Accident : खरगोन में शनिवार को हुए सड़क हादसे में एक बालक सहित चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। साथ ही इस दुर्घटना में करीब 21 यात्री घायल हो गए। इस घटना पर दुःख जताते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की सहायता राशि देने के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढें – 20 दिसंबर से कड़ाके की सर्दी से ठिठुरेगा एमपी, 22 दिन तक कोल्ड वेव का कहर

मुआवजे का ऐलान

सीएम मोहन यादव ने एक्स पर लिखा कि, ‘खरगोन के सेगांव में हुई बस दुर्घटना(Khargone Bus Accident ) में चार यात्रियों के असमय काल कवलित होने का समाचार अत्यंत दुखद व पीड़ादायक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से ₹2- 2 लाख की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।’

बाबा महाकाल से की प्रार्थना

सीएम ने आगे लिखा कि, दुर्घटना में घायल व्यक्तियों का खरगोन जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है एवं सभी की स्थिति स्थिर है। प्रशासन ने शुरुआत से ही घटना स्थल पर राहत और बचाव कार्य सुनिश्चित किया। डॉक्टरों और अधिकारियों ने घायलों को हरसंभव सहायता प्रदान की है। बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगतों कि पुण्यात्मा को अपने चरणों में स्थान, घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ तथा शोकाकुल परिजनों को यह गहन दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।

पलट गई थी बस

शनिवार को सेगांव पुलिस चौकी क्षेत्र के जिरातपुरा फाटे के पास बस पलटने के बाद लोगों में चीख-पुकार मच गई थी। हादसे में बालक सहित चार लोगों की मौत व करीब 21 यात्री घायल हो गए। बस खरगोन से अलीराजपुर जा रही थी। जिन्हें स्थानीय लोगों ने कांच तोड़कर बाहर निकाला। घायलों में 15 परिक्रमावासी है, जो दमोह जिले से परिक्रमा के लिए निकले थे। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा, एसडीएम बीएल कलेश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोहरसिंह बारिया, एसडीओपी रोहित लखारे, तहसीलदार अंतरसिंह कनेश सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा।
इस घटना में सात माह के वेदनेश पिता विकास निवासी गोलवाड़ी व आरती धन्नालाल 32 निवासी रणगांव डेब की मौत हो गई। जबकि अन्य दो मृतकों की शिनात नहीं हो पाई है।

Hindi News / Khargone / खरगोन बस दुर्घटना में 4 की मौत, सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

ट्रेंडिंग वीडियो