scriptगंगासागर मेले की तैयारी तेज, समीक्षा करने 6 को जाएंगी ममता | Patrika News
कोलकाता

गंगासागर मेले की तैयारी तेज, समीक्षा करने 6 को जाएंगी ममता

नव वर्ष के पहले दिन छुट्टी की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को जनवरी के पहले सप्ताह में गंगासागर के दौरे पर जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मैं छह जनवरी को सागर जाऊंगी और सात को लौटूंगी। सागर दौरे के दौरान मैं मेले की चल रही तैयारी की समीक्षा करूंगी। लौटने पर वे आठ जनवरी को कोलकाता के बाबूघाट क्षेत्र में राज्य परिवहन विभाग के ई-वेसल का उद्घाटन करेंगी। 13 जनवरी तक गंगासागर मेला सज-धज कर तैयार हो जाएगा।

कोलकाताDec 27, 2024 / 04:19 pm

Rabindra Rai

गंगासागर मेले की तैयारी तेज, समीक्षा करने 6 को जाएंगी ममता

गंगासागर मेले की तैयारी तेज, समीक्षा करने 6 को जाएंगी ममता

मकर संक्रांति पर देश के कोने-कोने से आते हैं लोग, सीएम ने की नव वर्ष के पहले दिन छुट्टी की घोषणा

नव वर्ष के पहले दिन छुट्टी की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को जनवरी के पहले सप्ताह में गंगासागर के दौरे पर जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मैं छह जनवरी को सागर जाऊंगी और सात को लौटूंगी। सागर दौरे के दौरान मैं मेले की चल रही तैयारी की समीक्षा करूंगी। लौटने पर वे आठ जनवरी को कोलकाता के बाबूघाट क्षेत्र में राज्य परिवहन विभाग के ई-वेसल का उद्घाटन करेंगी। 13 जनवरी तक गंगासागर मेला सज-धज कर तैयार हो जाएगा। हर वर्ष मकर संक्रांति के पावन अवसर पर सागर में विशाल मेले का आयोजन किया जाता है, जो हर साल 14 से 15 जनवरी तक होता है। मेले में देश के विभिन्न राज्यों के लोग गंगा और सागर के संगम में पवित्र डूबकी लगाने आते हैं और मोक्ष की कामना करते हैं। गंगासागर मेला हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है, विशेष रूप से वे जो सागरद्वीप में गंगासागर के पवित्र जल में डुबकी लगाने आते हैं, जहां गंगा नदी बंगाल की खाड़ी में सागर में मिल जाती है।

दो जनवरी को प्रशासनिक बैठक

मुख्यमंत्री ने बंगाल के लोगों को नए साल की अग्रिम बधाई दी और कहा कि आगामी एक जनवरी को तृणमूल कांग्रेस के 26 साल पूरे हो जाएंगे। उस दिन छुट्टी रहेगी। उस दिन रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। दो जनवरी को राज्य सचिवालय नवान्न में प्रशासनिक बैठक होगी। सीएम नवान्न में संवाददाता सम्मेलन में बोल रही थीं। सीएम ने बताया कि बंगाल बिजनेस समिट अगले वर्ष पांच और छह फरवरी को आयोजित होगा। इससे पहले 28 जनवरी से कोलकाता अंतराराष्ट्रीय पुस्तक मेला आयोजित होगा। जो 9 फरवरी तक चलेगा। जनवरी में कई मेले आयोजित किए जाते हैं, जो कारीगरों के लिए आय का जरिया है।

30 को सीएम जाएंगी संदेशखाली

ममता 30 दिसंबर को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए संदेशखाली का दौरा करेंगी। संदेशखाली में इस वर्ष की शुरुआत में हुए विरोध प्रदर्शन के बाद सुंदरवन की सीमा पर स्थित इस द्वीप पर सीएम की यह पहली यात्रा होगी। तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेताओं द्वारा कथित तौर पर जमीन हड़पने और महिलाओं के यौन उत्पीडऩ को लेकर इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए थे। मुख्यमंत्री ने राज्य सचिवालय नवान्न में संवाददाताओं से कहा कि मैं 30 दिसंबर को संदेशखाली में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के कार्यक्रम में भाग लेने जा रही हूं। चुनाव से पहले लोगों ने मुझसे पूछा था कि मैं संदेशखाली आऊंगी या नहीं। मैंने उनसे कहा था कि मैं बाद में जाऊंगी। उन्होंने कहा कि यह एक सरकारी कार्यक्रम होगा। हमने लक्ष्मी भंडार, बांग्लार बाड़ी और अन्य योजनाओं के तहत कई लंबित कार्यक्रमों को पूरा किया है। क्षेत्र के लगभग 20,000 लाभार्थियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभ मिलेगा। मुझे उम्मीद है कि मैं मंच से लगभग 100 लोगों को विभिन्न योजनाओं के प्रमाण पत्र सौंपूंगी।

ईडी की टीम पर किया था हमला

इस वर्ष जनवरी में जब ईडी अधिकारी करोड़ों रुपए के राशन वितरण घोटाले के सिलसिले में छापेमारी करने संदेशखाली में स्थानीय टीएमसी नेता शेख शाहजहां के आवास पर गए थे तो ईडी की टीम पर हमला किया गया और उनके वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। इसके बाद क्षेत्र की कई महिलाओं ने दावा किया कि शाहजहां और उसके कुछ आदमियों ने जमीन के बड़े हिस्से पर कब्जा कर लिया है और उनका यौन उत्पीडऩ किया है।

Hindi News / Kolkata / गंगासागर मेले की तैयारी तेज, समीक्षा करने 6 को जाएंगी ममता

ट्रेंडिंग वीडियो