कोलकाता महानगर के संतोषपुर स्थित सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल छात्राओं को मोबाइल फोन की लत से दूर करने के लिए बेकार की सामग्रियों से आभूषण बनाने का गुर सिखा रहा है। संतोषपुर ऋषि अरविंद बालिका विद्यापीठ की छात्राएं अपशिष्ट सामग्रियों से आकर्षक आभूषण बना भी रही हैं। स्कूल की प्रधानाध्यापिका सारवनी सेन ने बताया कि इसका उद्देश्य छात्राओं को रचनात्मक रूप से जोड़े रखना और उन्हें हर समय मोबाइल फोन की लत से दूर रखना है।
कोलकाता•Dec 25, 2024 / 03:52 pm•
Rabindra Rai
कोलकाता महानगर के संतोषपुर स्थित सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल छात्राओं को मोबाइल फोन की लत से दूर करने के लिए बेकार की सामग्रियों से आभूषण बनाने का गुर सिखा रहा है। संतोषपुर ऋषि अरविंद बालिका विद्यापीठ की छात्राएं अपशिष्ट सामग्रियों से आकर्षक आभूषण बना भी रही हैं। स्कूल की प्रधानाध्यापिका सारवनी सेन ने बताया कि इसका उद्देश्य छात्राओं को रचनात्मक रूप से जोड़े रखना और उन्हें हर समय मोबाइल फोन की लत से दूर रखना है।
Hindi News / Kolkata / कोलकाता: रचनात्मकता के जरिए छात्राओं को मोबाइल फोन की लत से दूर रखने की पहल