दोनों अवसरों की खरीदारी एक साथ
कैनिंग स्ट्रीट में व्यवसाई प्रदीप पटेल ने कहा कि सप्ताहभर के अंदर क्रिसमस तथा न्यू ईयर आते हैं। लोग दोनों अवसरों की खरीदारी एक साथ कर रहे हैं इसलिए बाजार में अच्छी रौनक छाई हुई है। थोक विक्रेता कुंजन देसाई ने कहा कि पहले बर्थ डे, एनिवर्सरी के अलावा टीचर्स डे, सरस्वती पूजा जैसे अवसरों पर भी सजावट के लिए इन चीजों की खासी बिक्री होती थी लेकिन, अब लोगों की बदलती पसंद के कारण यह कारोबार काफी सिमट गया है। उन्होंने एक अनुमान के तौर पर बताया कि सजावट के इन सामान की बिक्री में पिछले सात वर्षों के दौरान लगभग 40 फीसदी की गिरावट आई है।
पिकनिक पर जाने का कार्यक्रम भी बनाया
छुट्टियों के मौसम में इयर एंडिंग का लुत्फ उठाने के लिए बड़ी संख्या में घूमने फिरने के शौकीन लोगों ने आयोजन करने तथा पारिवारिक सदस्यों अथवा मित्रों के साथ समूह में पिकनिक पर जाने का कार्यक्रम भी बना लिया। एक निजी फर्म के संचालक महेश राव ने कहा कि हालांकि कई कर्मचारियों के साथ छुट्टी लेने से काम पर असर पड़ता है लेकिन, यह हर साल की कहानी है इसलिए कुछ नहीं किया जा सकता। निजी कंपनी में कार्यरत अभय हरलालका ने कहा कि इस साल ऑफिस की कुछ छुट्टियां अभी बाकी हैं इसलिए अतिरिक्त छुट्टी नहीं लेनी पड़ेगी। पिकनिक पर जाऊंगा तो घूमना और छुट्टियों का सदुपयोग दोनों हो जाएगा यह सोचकर एक सप्ताह का कार्यक्रम बना लिया।