scriptCG Accident: NH 30 पर दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार 3 लोगों को कुचला, मौत | CG Accident: A speeding truck crushed 3 bike riders, death | Patrika News
कोंडागांव

CG Accident: NH 30 पर दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार 3 लोगों को कुचला, मौत

CG Accident: हादसे में बाइक में सवार तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में एक पुरुष व दो महिला शामिल है। सूचना पर पहुंची कोंडागांव पुलिस ने शव बरामद किया है..

कोंडागांवMay 11, 2025 / 05:39 pm

चंदू निर्मलकर

cg road accident konagaon
CG Accident: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। एक तेज रफ्तार बाइक सामने से आ रही ट्रक में जा घुसा। हादसे में बाइक में सवार तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में एक पुरुष व दो महिला शामिल है। सूचना पर पहुंची कोंडागांव पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है।

CG Accident: तीनों को रौंदते हुए आगे निकल गई भारी भरकम ट्रक

हादसा कोंडागांव राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर दहीकोगा पानपदरड़ेग के पास शाम तकरीबन 4 बजे हुआ। जानकारी के अनुसार कोंडागांव की ओर से जगदलपुर की ओर जा रही ट्रक क्रमांक सीजी 08 एएक्स 16411 ने बाइक क्रमांक सीजी 19 बीपी 5640 को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में ट्रक ने तीनों को रौंदते हुए आगे निकल गई। वहीं बाइक ट्रक के अंदर फंस गया।
CG Accident , kondagaon road accident
यह भी पढ़ें

CG Accident: झपकी ने ली ट्रक चालक की जान, 10 फीट नीचे गिरा ट्रक

सड़क पर बिछ गई लाश

सड़क हादसे का मंजर देख लोग सहम गए। तीनों की लाश सड़क पर बिछ गई थी। प्रत्यक्षदशियों ने बताया कि आमने सामने हुई भिड़ंत के बाद बाइक ट्रक के अंदर घुस गई थी। वहीं बाइक में बैठे तीनों ट्रक की चपेट में आ गए। वहीं गंभीर चोट लगने से तीनों की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर हो गई।

Hindi News / Kondagaon / CG Accident: NH 30 पर दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार 3 लोगों को कुचला, मौत

ट्रेंडिंग वीडियो