CG Panchayat Election 2025: नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान जारी
वहीं बस्तर के नक्सल प्रभावित इलाकों में वोटरों की लंबी लंबी कतारें पोलिंग बूथों पर लग गई है। राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त ने बताया कि नक्सल प्रभावित इलाकों में सुबह 6.45 बजे से दोपहर 2 बजे तक और अन्य जगहों पर सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। बस्तर के वे इलाके जो नक्सल हिंसा से प्रभावित है। वहां के मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। नक्सल प्रभावित
बीजापुर के भैरमगढ़ में शांतिपूर्ण मतदान जारी है। महिला वोटरों की पोलिंग बूथों पर भारी भीड़ लगी हुई है। वहीं बीजापुर में शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है। भैरमगढ़ जनपद में वोट डाले जा रहे हैं।
दुर्ग के धमधा विकासखंड में गांव की सरकार चुनने के लिए वोटरों में जोरदार उत्साह देखा जा रहा है। गांव की सरकार चुनने के लिए वोटरों की पोलिंग बूथों पर भारी भीड़ देखी जा रही है। 119 ग्राम पंचायतों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। बता दें कि यहां 308 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
मतदाताओं में उत्साह… सुबह से लगी लंबी कतार
CG Panchayat Election 2025: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान जारी है। आज सुबह 7:00 बजे से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। मतदाता एक स्वस्थ ग्राम सरकार के निर्वाचन के लिए अपने मतों का प्रयोग कर रहे हैं।