scriptCG Panchayat Election 2025: पंचायत चुनाव के आखिरी चरण के लिए मतदान आज, कलेक्टर एवं CEO ने लाइन में लगकर डाला वोट | CG Panchayat Election 2025: Last phase of Chhattisgarh Panchayat elections today | Patrika News
महासमुंद

CG Panchayat Election 2025: पंचायत चुनाव के आखिरी चरण के लिए मतदान आज, कलेक्टर एवं CEO ने लाइन में लगकर डाला वोट

CG Panchayat Election 2025: छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान जारी है। छत्तीसगढ़ के 50 ब्लॉक में मतदान हो रहा है। जो सुबह सात बजे से शुरू हुआ और दोपहर तीन बजे तक होगा।

महासमुंदFeb 23, 2025 / 10:01 am

Laxmi Vishwakarma

CG Panchayat Election 2025: पंचायत चुनाव के आखिरी चरण के लिए मतदान शुरू, कलेक्टर एवं CEO ने किया लाइन में लगकर मतदान
CG Panchayat Election 2025: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण के लिए मतदान शुरू हो चुका है। इस चरण में महासमुंद में मतदाताओं की केंद्रों के बाहर लंबी कतार लगी है। कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ ने लाइन में लगकर मतदान किया। बता दें कि आखिरी चरण को लेकर वोटर्स में गजब का उत्साह नजर आ रहा है।

संबंधित खबरें

CG Panchayat Election 2025: नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान जारी

वहीं बस्तर के नक्सल प्रभावित इलाकों में वोटरों की लंबी लंबी कतारें पोलिंग बूथों पर लग गई है। राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त ने बताया कि नक्सल प्रभावित इलाकों में सुबह 6.45 बजे से दोपहर 2 बजे तक और अन्य जगहों पर सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। बस्तर के वे इलाके जो नक्सल हिंसा से प्रभावित है। वहां के मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।
यह भी पढ़ें

CG Panchayat Election 2025: कोंटा विकासखंड में 23 फरवरी को होगा मतदान, 128 केंद्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

नक्सल प्रभावित बीजापुर के भैरमगढ़ में शांतिपूर्ण मतदान जारी है। महिला वोटरों की पोलिंग बूथों पर भारी भीड़ लगी हुई है। वहीं बीजापुर में शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है। भैरमगढ़ जनपद में वोट डाले जा रहे हैं।
दुर्ग के धमधा विकासखंड में गांव की सरकार चुनने के लिए वोटरों में जोरदार उत्साह देखा जा रहा है। गांव की सरकार चुनने के लिए वोटरों की पोलिंग बूथों पर भारी भीड़ देखी जा रही है। 119 ग्राम पंचायतों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। बता दें कि यहां 308 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

मतदाताओं में उत्साह… सुबह से लगी लंबी कतार

CG Panchayat Election 2025: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान जारी है। आज सुबह 7:00 बजे से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। मतदाता एक स्वस्थ ग्राम सरकार के निर्वाचन के लिए अपने मतों का प्रयोग कर रहे हैं।

Hindi News / Mahasamund / CG Panchayat Election 2025: पंचायत चुनाव के आखिरी चरण के लिए मतदान आज, कलेक्टर एवं CEO ने लाइन में लगकर डाला वोट

ट्रेंडिंग वीडियो