scriptCG News: मुस्कान बॉर्डर पर तैनात होकर करेंगी दुश्मनों से देश की रक्षा, करियर बनाने में पिता की रही अहम भूमिका… | CG News: Gundadhur College student Muskaan selected in BSF | Patrika News
कोंडागांव

CG News: मुस्कान बॉर्डर पर तैनात होकर करेंगी दुश्मनों से देश की रक्षा, करियर बनाने में पिता की रही अहम भूमिका…

CG News: कॉलेज की पढ़ाई के साथ ही मुस्कान ने ऑनलाइन कोचिंग भी जॉइन की तथा फिजिकल और मेडिकल की तैयारी अपने भाई रजत के साथ मिलकर करती रहीं।

कोंडागांवDec 27, 2024 / 03:06 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News
CG News: स्थानीय शासकीय गुण्डाधूर स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्रा मुस्कान शर्मा का सेंट्रल आर्ड पुलिस फोर्स (बीएसएफ) में चयन हो गया हैं। महाविद्यालय के कैरियर गाइडेंस और प्लेसमेंट प्रकोष्ठ के प्रभारी नसीर अहमद ने बताया कि मुस्कान शर्मा नगर के व्यवसायी संजय शर्मा और रोशनी शर्मा की पुत्री है।

CG News: मुस्कान को पिता से मिली प्रेरणा

मुस्कान ने गणित विषय लेकर महाविद्यालय से सन 2024 में बीएससी की पढ़ाई पूरी की है। महाविद्यालय के कैरियर गाइडेंस सेमिनार के दौरान मुस्कान को एसएससी जीडी के बारे में पता चला तो उसने घर जाकर अपने पिता से इस सिलसिले में बात की, उन्होंने ही मुस्कान को इस फील्ड में कैरियर बनाने प्रेरित भी किया और हर संभव कोशिश की।
यह भी पढ़ें

CG News: बोलेरो में भरा था 560 लीटर स्प्रिट, बॉर्डर पर पुलिस ने पकड़ा, कीमत 11.20 लाख रुपए

मुस्कान ने फिजिकल के साथ मेडिकल भी निकाल लिया

कॉलेज की पढ़ाई के साथ ही मुस्कान ने ऑनलाइन कोचिंग भी जॉइन की तथा फिजिकल और मेडिकल की तैयारी अपने भाई रजत के साथ मिलकर करती रहीं। फरवरी 2024 में एसएससी जीडी का सीबीटी मैडम एग्जाम क्वालीफाई किया और उसके बाद फिजिकल के साथ मेडिकल भी निकाल लिया। (chhattisgarh news) मुस्कान का ज्वाइनिंग लेटर इसी सप्ताह आने की संभावना है व जॉइनिंग जनवरी-फरवरी 2025 में होनी है।
CG News: मुस्कान अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों के साथ अपने परिवार को देती हैं और अपने पिता को ही अपना मेंटर मानती हैं। मुस्कान की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ चेतन राम पटेल सहित सभी प्राध्यापकों ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

Hindi News / Kondagaon / CG News: मुस्कान बॉर्डर पर तैनात होकर करेंगी दुश्मनों से देश की रक्षा, करियर बनाने में पिता की रही अहम भूमिका…

ट्रेंडिंग वीडियो