scriptCG News: हत्या या आत्महत्या? पेड़ पर लटकता मिला ट्रैफिक पुलिस का शव, इलाके में फैली सनसनी | CG News: Traffic police body found hanging from a tree | Patrika News
कोंडागांव

CG News: हत्या या आत्महत्या? पेड़ पर लटकता मिला ट्रैफिक पुलिस का शव, इलाके में फैली सनसनी

CG News: कोंडागांव जिले से एक बड़ी खबर है। यहां ट्रैफिक पुलिस के जवान का शव पेड़ पर लटकता मिला है। इसके बाद क्षेत्र मे सनसनी फैल गई है।

कोंडागांवMar 21, 2025 / 12:58 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News: हत्या या आत्महत्या? पेड़ पर लटकता मिला ट्रैफिक पुलिस का शव, इलाके में फैली सनसनी
CG News: यातायात पुलिस में कार्यरत सिपाही विकास पांडे ने बुधवार-गुरुवार की रात अज्ञात कारणों के चलते डीएनके कालोनी स्थित सरकारी मकान परिसर में लगे एक पेड़ पर फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गुरुवार की सुबह सूचना पाकर मौके पर पहुंची। कोतवाली पुलिस ने शव को फंदे से निकालकर पीएम के लिए जिला हॉस्पिटल के चीरघर भेजा।

CG News: जांच में जुटी पुलिस

बताया जा रहा है कि सिपाही विकास पांडे बड़ेराजपुर विकासखंड के लियागांव का निवासी था, जिसका विवाह गिरोला में हुआ था। वह घटना वाली रात अपने ससुराल में आयोजित एक परिवारिक कार्यक्रम से वापस लौटा था। फिलहाल मामले की जांच में कोतवाली पुलिस जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें

CG Crime News: दुष्कर्म अपराध में बिलासपुर और रायपुर के आंकड़े एक समान, अब तक 218 केस दर्ज..

देर रात परिवार को छोड़कर आया था

CG News: आस पास लोग का कहना कि बुधवार को जवान अपने पारिवारिक कार्यक्रम में गए हुए थे, जिसके बाद परिवार वालों को छोड़ कर आधी रात को अपने शासकीय आवास में आए थे। सुबह उनकी लाश पेड़ पर लटकती हुई मिली। इसकी जानकारी आसपास के लोगों ने परिजनों को दी। परिजन भी मौके पर पहुंचे। पुलिस के अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर जांच शुरु कर दी है। इस घटना के बाद सभी पुलिस विभाग में शोक की लहर है।

Hindi News / Kondagaon / CG News: हत्या या आत्महत्या? पेड़ पर लटकता मिला ट्रैफिक पुलिस का शव, इलाके में फैली सनसनी

ट्रेंडिंग वीडियो