आयोग की ओर से सबसे पहले महापौर पद के प्रत्याशियों के लिए नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी की गई। इस अवधि में एक महिला उम्मीदवार सुमन अग्रवाल ने अपना नाम वापस ले लिया। सुमन ने भाजपा की ओर से अपना नामांकन पत्र खरीदा था लेकिन पार्टी की ओर से उन्हें प्रत्याशी नहीं बनाया गया। सुमन के पास बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव लड़ने का विकल्प था लेकिन उन्होंने अपना नामांकन वापस ले लिया।
CG Election 2025: चुनाव चिन्ह आवंटित
CG Election 2025: महापौर और विभिन्न वार्डों में पार्षद पद के लिए चुनाव 11 फरवरी को मतदान होना है। इसके लिए आयोग की ओर से
कार्यक्रम का एलान किया गया है। 29 जनवरी को नाम निर्देशन पत्रों की जांच की गई थी। 31 जनवरी नाम वापस लेने की आखिरी तारीख थी। इस कार्य के लिए शुक्रवार को रिटर्निंग अधिकारी कार्यालयीन समय में अपने टेबल पर बैठे।
इसी अवधि में महापौर और पार्षद पद के लिए आवेदन करने वाले उन उम्मीदवारों को बुलाया गया था जो चुनावी मैदान से खुद को अलग करना चाहते थे। अपना नाम वापस लेना चाहते थे। निर्धारित अवधि में महापौर पद के लिए नाम वापस लेने एकमात्र
महिला प्रत्याशी पहुंची। उसने कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद अपना नाम वापस ले लिया। इसके बाद किसी प्रत्याशी ने अपना नाम वापस नहीं लिया।
महापौर प्रत्याशी
उम्मीदवार पार्टी चुनाव चिन्ह लखनी साहू आम आदमी पार्टी झाडू नंदिनी साहू बहुजन समाज पार्टी हाथी संजू देवी राजपूत भारतीय जनता पार्टी कमल उषा तिवारी इंडियन नेशनल कांग्रेस पंजा हेमा चौहान कम्युनिष्ट पार्टी ऑफ इंडिया हंसिया बाली ममता चौहान जोहार छत्तीसगढ़ छड़ी प्रीति अग्रवाल भारतीय शक् ित चेतना पार्टी बांसुरी दिनेश मालती किन्नर निर्दलीय ऑटो गुंजा मानिकपुरी निर्दलीय स्लेट
संजना पांडेय निर्दलीय गिलास सरोज यादव निर्दलीय जांता नपा बांकीमोंगरा और नपं छुरी में दो प्रत्याशियों के बीच अध्यक्ष पद के लिए मुकाबला
नगरीय निकाय चुनाव के लिए नाम वापसी का कार्य पूरा हो गया है। एक महिला प्रत्याशी ने चुनाव से पहले ही अपना नाम वापस ले लिया है और अब महापौर का मुकाबला 11 प्रत्याशियों के बीच होगा। इसमें भाजपा प्रत्याशी संजू देवी राजपूत, कांग्रेस प्रत्याशी उषा तिवारी, आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी लखनी साहू और बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी नंदिनी साहू के अलावा 7 अन्य उम्मीदवार शामिल हैं।