scriptCG News: युवती को खुदकुशी के लिए नाबालिग ने उकसाया, वजह जानकर आपकी भी फटी रह जाएंगी आंखें | CG News: A minor incited a girl to commit suicide | Patrika News
कोरबा

CG News: युवती को खुदकुशी के लिए नाबालिग ने उकसाया, वजह जानकर आपकी भी फटी रह जाएंगी आंखें

CG News: मामला इतना बढ़ गया कि नाबालिग लड़के ने लड़की को भला-बुरा कहा। उसने लड़की को खुदकुशी के लिए भी उकसाया। परेशान लड़की ने खुदकुशी कर ली।

कोरबाApr 13, 2025 / 01:15 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News: युवती को खुदकुशी के लिए नाबालिग ने उकसाया, वजह जानकर आपकी भी फटी रह जाएंगी आंखें
CG News: जवान युवती की खुदकुशी के एक मामले में पुलिस ने नाबालिग लड़के पर केस दर्ज किया है। लकडे़ पर युवती को खुदकुशी का उकसाने का आरोप है। मामला सिविल लाइन थाना अंतर्गत सीएसईबी चौकी से जुड़ा है। पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाली 19 साल की एक युवती नाबालिग लड़के के संपर्क में थी।

नाबालिग लड़के परेशान लड़की को खुदकुशी के लिए उकसाया

दोनों के बीच फोन पर बातचीत होती थी। दोनों वीडियो कॉल, मैसेज और सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए भी एक-दूसरे से संपर्क में थे। दोनों के एक-दूसरे के काफी करीब आ गए थे। बताया जाता है कि इसी बीच अप्रैल की पहली तारीख को दोनों के बीच अपने संबंधाें को लेकर विवाद हुआ। मामला इतना बढ़ गया कि नाबालिग लड़के ने लड़की को भला-बुरा कहा। उसने लड़की को खुदकुशी के लिए भी उकसाया। परेशान लड़की ने खुदकुशी कर ली।
यह भी पढ़ें

CG commits suicide: व्हाट्सएप पर सुसाइड नोट भेजकर महिला ने की आत्महत्या, देवरानी समेत इन 2 महिलाओं को बताया अपनी मौत का जिम्मेदार

ऐसे हुआ मामले का खुलासा

CG News: पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही थी। छानबीन के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही थी। इस दौरान दोनों के बीच हुई बातचीत और संदेशों को संबंधित मोबाइल कंपनी के जरिए प्राप्त किया। इसके आधार पर पुलिस ने लड़के से पूछताछ की। तब मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने नाबालिग को पकड़ लिया। उसे बाल संप्रेषण गृह भेज दिया गया है।

Hindi News / Korba / CG News: युवती को खुदकुशी के लिए नाबालिग ने उकसाया, वजह जानकर आपकी भी फटी रह जाएंगी आंखें

ट्रेंडिंग वीडियो