scriptCG News: तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत, परिजनों में मचा कोहरम | CG News: Two children died due to drowning in a pond | Patrika News
कोरबा

CG News: तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत, परिजनों में मचा कोहरम

CG News: नहाने के दौरान पहले एक बच्ची डूबने लगी, उसे बचाने के लिए दूसरी बच्ची पानी में कूदी और वो भी डूबने लगी। थोड़ी देर में दोनों गहरे पानी में समा गई।

कोरबाFeb 16, 2025 / 09:03 am

Laxmi Vishwakarma

CG News: तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत, परिजनों में मचा कोहरम
CG News: कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र में तालाब में डूबने से दो बच्चियों की मौत हो गई। घटना से परिवार में मातम पसरा है। जटगा चौकी अंतर्गत ग्राम खोडरी रहने वाली सातवीं की छात्रा श्रुति यादव पिता शिव प्रसाद यादव (13) अपनी सहेली तमन्ना पिता लक्ष्मी गोंड़ के साथ शनिवार दोपहर स्कूल में छुट्टी होने के बाद स्नान करने के लिए गांव के मंदिर के पास तालाब में नहाने गई थीं।

CG News: दोनों छात्राओं की मौत

इसी दौरान दोनों बच्चियां गहरे पानी में समा गईं। पास में स्नान कर रहे बच्चों की नजर दोनों छात्राओं पर पड़ी और उन्होंने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू किया। तब गांव के लोगों को इसकी जानकारी हुई। लोग घटना स्थल पर पहुंचे। तालाब में डूबीं दोनों छात्राओं को बाहर निकालकर तुमान के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां परीक्षण कर डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें

CG Lightning Death: आकाशीय बिजली गिरने से ग्रामीण की मौत, पुलिस मामले की जांच पर जुटी

दो बच्चियों की मौत से पसरा मातम

CG News: जानकारी के मुताबिक, घटना खोड़री गांव की है। बताया जा रहा है कि दो नाबालिग बच्चियां नहाने के लिए गांव के तालाब में पहुंची थी। नहाने के दौरान पहले एक बच्ची डूबने लगी, उसे बचाने के लिए दूसरी बच्ची पानी में कूदी और वो भी डूबने लगी। थोड़ी देर में दोनों गहरे पानी में समा गई।
इधर, जैसे ही घटना की लगी तो परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में तालाब पहुंचे। ग्रामीणों ने गहरे पानी से दोनों बच्चियों के शव को निकाल लिया गया है। गांव में एक साथ दो बच्चियों की मौत से मातम पसरा है। वहीं, इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।

Hindi News / Korba / CG News: तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत, परिजनों में मचा कोहरम

ट्रेंडिंग वीडियो