CG Train late: गर्मी में ट्रेनों की लेटलतीफी ने यात्रियों की बढ़ाई परेशानी
इसका कोरबा पहुंचने का निर्धारित समय सुबह 11.15 बजे है। जबकि यह गाड़ी दोपहर लगभग 12.25 बजे के बाद पहुंची है। इसके अलावा
बिलासपुर से कोरबा के मध्य चलने वाली मेमू लोकल भी एक घंटे विलंब से कोरबा पहुंची।
लोग सुबह समय पर गंतव्य तक पहुंचे, इसके लिए सुबह की गाड़ी से सफर कर रहे हैं। लेकिन विलंब की वजह से परेशानी बढ़ रही। सूर्य किरणें तेज हो जाती है। इसकी वजह से भीषण गर्मी में सफर करना पड़ रहा है। यह समस्या एक दिन की नहीं है, बल्कि आए दिन इसी समस्या से लोगों को जुझना पड़ रहा है।
सवा घंटे विलंब से कोरबा पहुंची लिंक एक्सप्रेस, मेमू भी लेट
रेलवे प्रबंधन ने कुछ वर्ष पहले
कोरबा रेलखंड में ऑटो सिग्नलिंग के कार्य होने के बाद ट्रेनाें की लेटलतिफी में सुधार के दावे किए गए थे। इसे लेकर यात्रियों में नाराजगी बढ़ रही है। यात्रियाें का कहना है कि पूर्व में प्रबंधन ऑटो सिग्नलिंग का हवाला दिया जा रहा था। प्रबंधन का ध्यान कोयला लदान पर अधिक है। इसके लिए गाड़ियों को आउटर पर खड़ी कर दी जाती है। इसकी वजह से आए गाड़ियां आए दिन विलंब से पहुंच रही है।