scriptCG Wild Boar Attack: जंगली सुअर का आतंक, तेंदूपत्ता तोड़ने गई तीन महिलाओं पर किया हमला, गंभीर | CG Wild Boar Attack: Three women were attacked, injured | Patrika News
कोरबा

CG Wild Boar Attack: जंगली सुअर का आतंक, तेंदूपत्ता तोड़ने गई तीन महिलाओं पर किया हमला, गंभीर

CG Wild Boar Attack: तीनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर जंगल में जंगली सुअर की धमक से लोगों में जबरदस्त खौफ है। लोगों ने घटना की सूचना वन विभाग को दी है…

कोरबाMay 10, 2025 / 05:24 pm

चंदू निर्मलकर

CG Wild Boar Attack: छत्तीसगढ़ में जंगली सुअर का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। रायगढ़ के बाद अब कोरबा में तीन महिलाओं पर हमला किया है। तीनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर जंगल में जंगली सुअर की धमक से लोगों में जबरदस्त खौफ है। लोगों ने घटना की सूचना वन विभाग को दी है।

संबंधित खबरें

CG Wild Boar Attack: तेंदूपत्ता तोड़ने गई थी महिलाएं

जानकारी के अनुसार कोरबा वन मंडल कटघोरा अंतर्गत पौड़ी के जंगल में तीन महिलाएं तेंदू पत्ता तोड़ने गई पर जंगली गई थी। इस दौरान जंगली सुअर से महिलाओं का सामना हो गया। तीनों ने भागकर अपनी जान बचाई। वहीं हमले में तीनों को गंभीर चोटें आई है। गांव पहुंचने के बाद तीनों ने जंगली सुअर के हमले की जानकारी दी। वहीं तत्काल तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
CG Wild Boar Attack
यह भी पढ़ें

CG Wild Boar Attack: जंगली सुअर के हमले में 5 ग्रामीण हुए घायल, अस्पताल में चल रहा उपचार

रायगढ़ में 5 ग्रामीण हुए घायल, अस्पताल में चल रहा उपचार

इससे पहले रायगढ़ जिले में भी जंगली सुअर के हमले की खबर सामने आई। तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए जंगल गए ग्रामीणों पर जंगली सुअर ने हमला कर दिया। इससे 5 ग्रामीणों को चोटें आई है। घायलों को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। यह घटना शुक्रवार की सुबह छाल रेंज की है। बताया कि ग्राम देउरमार निवासी मनीराम, दिलीप और सुनीता राठिया, गलीमार निवासी इंद्रासो और राजकुमार राठिया तेंदुपत्ता तोड़ने के लिए रोज की तरह जंगल गए हुए थे। इस दौरान जंगली सुअर ने हमला कर घायल कर दिया।

Hindi News / Korba / CG Wild Boar Attack: जंगली सुअर का आतंक, तेंदूपत्ता तोड़ने गई तीन महिलाओं पर किया हमला, गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो