scriptपति ने बच्चों के सामने ही पत्नी को उतारा मौत के घाट, पहले जंगल में डंडे से जमकर पीटा फिर… 4 दिन बाद मिला शव | Korba Murder Case: When wife abused then husband beat her to death | Patrika News
कोरबा

पति ने बच्चों के सामने ही पत्नी को उतारा मौत के घाट, पहले जंगल में डंडे से जमकर पीटा फिर… 4 दिन बाद मिला शव

Murder Case: जंगल में महिला की हत्या के मामले में आरोपी उसका पति निकला। रास्ते में चलते समय विवाद होने पर पत्नी ने उसे गाली दी।

कोरबाDec 21, 2024 / 10:45 am

Khyati Parihar

CG murder case
Korba Murder Case: जंगल के रास्ते चलने के दौरान थककर बैठ जाना पत्नी के लिए जानलेवा साबित हुआ। पति ने डंडे से पीट-पीटकर पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसे कोर्ट में पेश किया गया। यहां से रिमांड पर जेल भेज दिया गया।घटना विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा अंतर्गत मोरगा चौकी क्षेत्र के ग्राम पतोरिया डांड का है।
जानकारी के मुताबिक गांव में रहने वाला विशाला आर्मो उम्र 26 वर्ष अपनी पत्नी धनमति आर्मो को लेकर 15 दिसंबर को गांव अरसिया जाने के लिए निकला था। साथ में विशाल के बच्चे भी चल रहे थे। जंगल में उबड़-खाबड़ रास्ते में चलने के दौरान धनमति आर्मो उम्र 24 वर्ष थक गई। वह रास्ते में बैठ गई। धनमति का शरीर आगे चलने के लिए साथ नहीं दे रहा था। लेकिन पति विशाल धनमति पर बार-बार आगे बढ़ने के लिए दबाव डाल रहा था। इसे लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ।
यह भी पढ़ें

आपकी बेटी से शादी करना चाहता हूं… पिता के मना करने पर भड़क उठा प्रेमी, दोस्तों के साथ मिलकर दी खौफनाक मौत

पत्नी ने दी गाली

पति ने जब पत्नी से जबरदस्ती चलने के लिए कहा, तब पत्नी ने पति को गाली दे दी। यह सुनकर विशाल नाराज हो गया और जंगल में उसने बच्चों के सामने ही पत्नी से मारपीट किया। डरकर पत्नी, पति के साथ चलने के लिए तैयार हो गई। जंगल में थोड़ी दूर चलने के बाद पति-पत्नी के बीच फिर विवाद हुआ। पति ने पत्नी को डंडे से पीटा। सिर पर भी वार किया। सिर में गंभीर चोट लगने से पत्नी जंगल में पत्थर पर गिर गई। उसकी मौत हो गई। इसके बाद विशाल आर्मो बच्चों को लेकर अरसिया चला गया। उसने घर वालों को घटना के संबंध में जानकारी नहीं दी।
Korba Murder Case

ऐसे हुआ मामले का खुलासा

इस बीच 18 दिसंबर को धनमति के पिता को इस घटना के बारे में जानकारी मिली। तब उन्होंने अपने दामाद से जानकारी ली। लेकिन वह इधर-उधर की बात कहकर घुमाने का प्रयास करता रहा। तब धनमति के पिता ने घटना की जानकारी मोरगा पुलिस चौकी को दी। पुलिस ने विशाल आर्मो को हिरासत में लेकर पूछताछ की। तब मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने घटना के चौथे दिन जंगल से धनमति के शव को विशाल के निशानदेही पर बरामद किया। उसके खिलाफ पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसे कटघोरा की एक कोर्ट में पेश किया गया। यहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया।

Hindi News / Korba / पति ने बच्चों के सामने ही पत्नी को उतारा मौत के घाट, पहले जंगल में डंडे से जमकर पीटा फिर… 4 दिन बाद मिला शव

ट्रेंडिंग वीडियो