scriptReservation Of Municipal Wards: कोरबा के 67 वार्डों में आरक्षण की प्रक्रिया पूरी, कई दिग्गजों का बिगड़ा समीकरण | Reservation of Municipal Wards: Reservation process completed in 67 wards of Korba | Patrika News
कोरबा

Reservation Of Municipal Wards: कोरबा के 67 वार्डों में आरक्षण की प्रक्रिया पूरी, कई दिग्गजों का बिगड़ा समीकरण

Korba News: नगर पालिक निगम कोरबा के 67 वार्डों में आरक्षण की प्रक्रिया गुरुवार को पूरी की गई। 16 ओबीसी, 9 अनुसूचित जाति और 8 वार्ड को अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित किया गया है।

कोरबाDec 20, 2024 / 12:42 pm

Khyati Parihar

Reservation of Municipal wards
Reservation Of Municipal Wards: नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रशासन ने वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया को पूरा कर लिया है। गुरुवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर स्थित सभाकक्ष में लॉटरी के जरिए नगर निगम के 67 वार्डों में आरक्षण से संबंधित प्रक्रिया पूरी की गई। कुल वार्डों में से एक तिहाई वार्ड महिलाओं के लिए सुरक्षित किए गए।
नगर निगम में कुल 67 वार्ड हैं। इनमें से अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 9, अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 8 और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 16 वार्डों को आरक्षित किया गया है। आरक्षित वार्डों में एक तिहाई सीटें महिलाओं के लिए सुरक्षित की गई है। इन सीटों पर महिला उमीदवार ही चुनाव लड़ेंगीं।
जिला प्रशासन के सभाकक्ष में गुरुवार को लॉटरी के जरिए आरक्षण की प्रक्रिया पूरी की गई। इस दौरान कलेक्टर अजीत वसंत के अलावा उप जिला निर्वाचन पदाधिकारी, निगम आयुक्त सहित अन्य नगरीय निकायों के सीएमओ और अन्य अधिकारी उपस्थित थे। सबसे पहले कोरबा नगर निगम के 67 वार्डों के लिए आरक्षण की प्रक्रिया गुरुवार दोपहर 3 बजे से शुरू हुई। इसके पहले प्रशासन की ओर से आरक्षण की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई।
बताया गया कि लॉटरी पद्धति के जरिए सीटें आरक्षित की जाएंगीं। प्रशासन की ओर से यह भी बताया गया कि वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर वार्डों को अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित किया गया था। इस वर्ग के उमीदवारों के लिए क्रमश: 9, 8 और 16 सीटें सुरक्षित की गई थी। इन्हीं में एक तिहाई सीटों को लॉटरी पद्धति के जरिए महिलाओं के आरक्षित की गई। इसके अलावा सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित सीटों में 11 सीटें महिलाओं को दी गईं।
जिला प्रशासन ने लॉटरी के दौरान उपस्थित लोगों से ही लॉटरी की पर्ची निकलवाया और आरक्षण की प्रक्रिया को पूरा किया। इसके बाद नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा के 30 वार्डों के लिए आरक्षण प्रक्रिया पूरी हुई। एक-एक कर कटघोरा, दीपका, छुरीकला और पाली निकाय के लिए आरक्षण प्रक्रिया को पूरा किया गया।
यह भी पढ़ें

रायगढ़ के 48 वार्डों का आरक्षण, भाजपा-कांग्रेस के पार्षदों का वार्ड महिला के लिए आरक्षित, देखें लिस्ट

टिकी रही चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदारों की नजर

जिस समय जिला प्रशासन की ओर से लॉटरी की प्रक्रिया पूरी की जा रही थी उस समय सभाकक्ष में बड़ी संया में कांग्रेस, भाजपा और बहुजन समाज पार्टी के अलावा अन्य राजनीतिक दलों से जुड़े लोग मौजूद थे। सभी यह जानने को लेकर उत्साहित थे कि उनका वार्ड किस वर्ग के लिए इस बार आरक्षित हो रहा है।

अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित वार्ड

वार्ड क्र. – वार्ड का नाम – स्थिति

36 – कोसाबाड़ी – मुक्त
53 – चोरभट्ठी – महिला
52 – अयोध्यापुरी – मुक्त
64 – इमलीछापर – मुक्त
67 – बल्गीखार – महिला
54 – जमनीपाली – मुक्त
47 – रूमगढ़ा – महिला
66 – डगनियाखार – मुक्त

अनारक्षित वार्ड महिला वर्ग

वार्ड क्र. – वार्ड का नाम – स्थिति

13 – शारदा विहार – महिला
14 – अमरैय्यापारा – महिला
15 – परिवहन नगर – महिला
27 – एमपी नगर – महिला
37 – रामपुर – महिला
49 – हसदेव क्र.-2 – महिला
50 – हसदेव क्र.-3 – महिला
58 – वल्लभभाई पटेल नगर – महिला
60 – दर्रीखार क्र.-2 – महिला
61 – वैशाली नगर, बरमपुर – महिला
63 – विकास नगर – महिला

अनारक्षित मुक्त वार्ड

वार्ड क्र. – वार्ड का नाम – स्थिति

02 – पटेल पारा – मुक्त
04 – राताखार – मुक्त
05 – देवांगन पारा – मुक्त
06 – पुरानी बस्ती – मुक्त
10 – भिलाईखुर्द – मुक्त
11 – सीतामढ़ी – मुक्त
16 – पंप हाउस – मुक्त
18 – कोहड़िया – मुक्त
19 – पथर्रीपारा – मुक्त
20 – विद्युत मंडल क्रमांक 2 – मुक्त
23 – बुधवारी क्रमांक 1 – मुक्त
25 – शिवाजीनगर – मुक्त
31 – आरपी नगर – मुक्त
35 – खरमोरा – मुक्त
38 – लालघाट – मुक्त
42 – बालकोनगर – मुक्त
43 – कैलाशनगर – मुक्त
44 – नेहरू नगर – मुक्त
48 – हसदेव क्रमांक 1 – मुक्त
55 – सुमेधा – मुक्त
56 – शक्ति नगर क्रमांक 1 – मुक्त
59 – दर्रीखार क्रमांक 1 – मुक्त
65 – भैरोताल – मुक्त

अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित वार्ड

वार्ड क्र. – वार्ड का नाम – स्थिति

01 – रामसागर पारा – मुक्त
03 – साकेत नगर – महिला
07 – धनुहार पारा – मुक्त
09 – इमलीडुग्गू – महिला
12 – नई बस्ती – महिला
17 – विद्युत मंडल क्रमांक 1 – मुक्त
21 – विद्युत मंडल क्रमांक 3 – मुक्त
22 – काशीनगर – मुक्त
24 – बुधवारी क्रमांक 2 – मुक्त
26 – रविशंकर शुक्ल नगर – मुक्त
28 – एसईसीएल क्रमांक 1 – महिला
32 – पोड़ीबाहार – महिला
39 – रिस्दा – मुक्त
51 – स्याहीमुड़ी – मुक्त
57 – शक्तिनगर क्रमांक 2 – मुक्त
62 – सर्वमंगला नगर – मुक्त

अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित वार्ड

वार्ड क्र. – वार्ड का नाम – स्थिति

33 – मानिकपुर – मुक्त
41 – पाड़ीमार क्र. 2 – मुक्त
30 – एसईसीएल क्र.2 – महिला
29 – मुड़ापार – मुक्त
40 – पाड़ीमार क्र. 1 – मुक्त
08 – मोतीसागर पारा – मुक्त
46 – बेलगरी बस्ती – महिला
34 – दादरखुर्द – महिला

Hindi News / Korba / Reservation Of Municipal Wards: कोरबा के 67 वार्डों में आरक्षण की प्रक्रिया पूरी, कई दिग्गजों का बिगड़ा समीकरण

ट्रेंडिंग वीडियो