CG Weather News: मौसम विभाग ने 37 डिग्री दर्ज किया तापमान
गर्मी से राहत पाने के लिए लोग पंखा, कूलर और वातानुकूलित मशीन का सहारा लिया। वहीं दोपहर लगभग 12 बजे के बाद शहर के कई मुख्य मार्गों पर सामान्य दिनों की अपेक्षा चहल-पहल कम देखने को मिली। इसका असर कारोबार पर भी पड़ने लगा है। हालांकि सूर्य ढलने के बाद शाम को मौसम सुहाना हुआ और शहर के मुख्य मार्गों पर चहल-पहल बढ़ गई।
गर्मी के मौसम के बाद से शाम को बाजार में भीड़ बढ़ रही है। लोगों का कहना है कि सिग्नल और रेलवे फाटक पर तेज धूप के बीच उन्हें इंतजार करना पड़ता है। इसका स्वास्थ्य पर विपरित असर पड़ रहा है। बावजूद इसके समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। चौक-चौराहों और रेल फाटकों के पास शेड या छांव की व्यवस्था की जरूरत है।
तेज धूप की वजह से सिग्नल से राहत
इधर सुबह 11 बजे के बाद तेज धूप पड़ रही है। इसके बाद मुख्य मार्गो पर चहल-पहल कम हो रही है। इसके लिए यातायात पुलिस विभाग ने चौक-चौराहों पर लगे सिग्नल से भी राहत देना शुरू कर दिया है। लगभग 1.33 बजे के बाद टीपी नगर सहित अन्य क्षेत्रों के
बिजली सिग्नल बंद हो गए। ताकि लोग खुले आसमान के नीचे धूप की धूप का इंतजार न करें। वहीं शाम को बाजार में हलचल-पहल बढ़ने के बाद सिग्नल फिर से चालू हो जाते हैं।