Road Accident: तेज रफ्तार ट्रेलर की टक्कर से 7वीं के छात्र की मौत, पिता का हाथ बंटाने साइकिल से जा रहा था दुकान
Korba Road Accident: तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से कक्षा 7वीं के छात्र की घटना स्थल पर ही मौत हाे गई। हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया।
Road Accident: कोरबा जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत फोकटपारा के पास तेज रफ्तार ट्रेलर ने एक छात्र को ठोकर मार दिया। छात्र को गंभीर चोटें आई। उसकी मौत हो गई। ट्रेलर की पहचान नहीं हो सकी है। उसकी पतासाजी की जा रही है।
कोतवाली थाना अंतर्गत गेरवाघाट निवासी हर्ष जायसवाल सर्वमंगला चौक पर स्थित अपने पिता के पान ठेले में जा रहा था। वह मसीही समाज के कब्रिस्तान के पास पहुंचा था कि ट्रेलर ने उसे ठोकर मार दिया। छात्र सड़क पर गिरा। उसे गंभीर चोटें आई है। आनन-फानन में छात्र को अस्पताल में कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया। परीक्षण कर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। हर्ष की मौत से पूरा परिवार सदमे है। माता-पिता का रो-रोककर बुरा हाल है।
हर्ष कक्षा सातवीं में पढ़ाई करता था और पिता के कार्यों में सहयोग करने के लिए साइकिल लेकर घर से सर्वमंगला तिराहा के लिए निकला था। इसी बीच रास्ते में यह घटना हुई। इस घटना ने माता-पिता को झंकझोर कर रख दिया है। उनकी आंखों से आसूं थम नहीं रहा है। इधर पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। छात्र को ठोकर मारने वाली ट्रेलर की पहचान नहीं हो सकी है।
गौरतलब है कि शहर के भीतर से भारी गाड़ियां आना-जाना कर रही है। इससे कई बार लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं। उनकी जान जा रही है। शहर के भीतर से गुजरने वाली खाली गाड़ियों को रोकने लिए जिला प्रशासन की ओर से उदासीनता बरती ज रही है। अभी तक कोई ऐसा मार्ग निर्धारित नहीं किया गया है, जिससे भारी गाड़ियां शहर के भीतर नहीं आए और बाहर से गुजर जाए।
Hindi News / Korba / Road Accident: तेज रफ्तार ट्रेलर की टक्कर से 7वीं के छात्र की मौत, पिता का हाथ बंटाने साइकिल से जा रहा था दुकान