CG Crime News: कार से डेढ़ लाख रुपए की चोरी
उन्होंने निहारिका स्थित एक कारोबारी को 50 हजार रुपए दिया। जबकि डेढ़ लाख रुपए कार में रख दिया। रुपए कार में पड़ा हुआ था। बुधवारी बाजार से घंटाघर चौक के बीच स्थित बजाज कॉप्लेक्स के पास सड़क किनारे कार को खड़ी करने के बाद शर्मा किसी
कारोबारी से मिलने चले गए। इसी बीच दोपहर लगभग डेढ़ बजे एक बाइक पर सवार दो बदमाशाें ने कार का शीशा तोड़ दिया और रुपए से भरे बैग को लेकर फरार हो गए।
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बदमशों की पतासाजी शुरू की। जानकारी जुटाने के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमराें की जांच कर रही है। उमीद है कि कैमरों से
पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिल जाएगा, जो बदमाशों को पहचानने में मदद मिलेगी।
दिन-दहाडे़ घटना से लोग भी हैरान है। मामले की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे थे। शहर में आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। लेकिन बदमाशों का गिरोह पुलिस को चुनौती दे रहा है। पुलिस को उम्मीद है कि गिरोह पकड़ा जाएगा।