Sarpanch Election 2025: सबसे अधिक वोट पाकर सरपंच प्रत्याशी ने मनाया जीत का जश्न, फिर हो गया मायूस, सामने आई ये वजह
Sarpanch Election 2025: ग्राम पंचायत ओहनिया में हुए सरपंच पद के लिए चुनाव में भरतपुर ब्लॉक के मतदान केंद्रों की गणना पर्ची में थी गलती, रिटर्निंग ऑफिसर पंचायत ने दिया स्पष्टीकरण
बैकुंठपुर। त्रिस्तरीय चुनाव (Sarpanch Election 2025) के तीसरे चरण में भरतपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत ओहनिया में सरपंच चुनाव परिणाम को लेकर रिटर्निंग ऑफिसर ने गणना पर्ची में गलती स्वीकारी है। मामले में गलत गणना पर्ची को सुधारने की बात कहकर स्पष्टीकरण दिया गया है। इधर कम वोट पाकर भी जिसे सरपंच का सर्टिफिकेट दिया गया, वह अब मायूस है। वहीं मतगणना पर्ची के हिसाब से जीते प्रत्याशी के ने समर्थकों के साथ जश्न मनाया था। बाद में पता चला कि सर्टिफिकेट तो किसी और को दिया गया है।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 (Sarpanch Election 2025) में टुकेश्वर पटेल पीठासीन अधिकारी, सुनील कुमार यादव मतदान अधिकारी-1, अजय यादव मतदान अधिकारी-2, अरविंद्र सिंह मतदान अधिकारी-3 के रूप में ड्यूटी लगी थी। पोलिंग पार्टी की ड्यूटी मतदान केंद्र क्रमांक 137 प्राथमिक शाला ओहनिया में लगाई गई थी। जो मतदान व गणना के बाद रिपोर्ट तैयार की गई थी।
रिटर्निंग ऑफिसर पंचायत एवं तहसीलदार भरतपुर सतरूपा साहू के स्पष्टीकरण में उल्लेख है कि अधिकारियों की तैयार मतगणना पर्ची परिशिष्ट 28 में त्रुटिवश प्रत्याशी (Sarpanch Election 2025) जगत बहादुर सिंह को मिले 17 मत जयकरण सिंह के स्थान पर अंकित हो गए थे। जबकि जयकरण सिंह को मिले 62 मत जगत बहादुर सिंह के नाम पर दर्ज हो गए थे।
Tebulation अभ्यर्थियों को गणना पर्ची दी जा चुकी थी। जिसे रफ कार्य की पर्ची बताई गई थी। लेकिन अभ्यर्थियों ने कहा कि यह पर्ची स्वीकार है और केवल संबंधित स्थान पर ऐरो से चिन्हांकित कर दिया जाए। यह भी उल्लेख किया कि अन्य केंद्रों से भी गणना पर्ची लेनी है। मामले में मतदान (Sarpanch Election 2025) दल ने इस संबंध में प्रतिवेदन तैयार कर रिटर्निंग अधिकारी पंचायत भरतपुर को जमा किया गया है।
Sarpanch Election 2025: मतगणना पर्ची देख समर्थकों ने फोड़े थे पटाखे
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Sarpanch Election 2025) के तीसरे चरण में 23 फरवरी को मतदान के बाद मतगणना कराई गई थी। उसी दिन देर शाम को अधिक वोट पाकर बढ़त बनाने वाले प्रत्याशी जगत बहादुर के समर्थकों ने गांव में बकायदा पटाखे फोड़े और अपने परिचितों को मिठाई भी खिलाई थी।
लेकिन तीसरे दिन ब्लॉक मुख्यालय में सरपंच बनने का प्रमाण पत्र लेने पहुंचा तो आश्चर्यचकित रह गया। क्योंकि सरपंच चुनाव हारने की जानकारी मिली। साथ ही सरपंच बनने का प्रमाण पत्र (Sarpanch Election 2025) तीसरे स्थान पर रहने वाले जयकरण सिंह को दिया गया।
टेबुलेशन के बाद सबसे अधिक वोट 138 पाने वाले प्रत्याशी तीसरे स्थान और तीसरे स्थान वाले प्रत्याशी को 130 वोट के साथ सरपंच घोषित कर दिया गया। जबकि धनसूराम बैगा 9६ वोट के साथ दूसरे स्थान पर ही काबिज हैं।
Hindi News / Koria / Sarpanch Election 2025: सबसे अधिक वोट पाकर सरपंच प्रत्याशी ने मनाया जीत का जश्न, फिर हो गया मायूस, सामने आई ये वजह