एक चिंगारी से जल गए 150 बीघा के गेहूं, दमकलें मिलकर नहीं बुझा पाई आग, किसानों को लाखों का नुकसान
Rajasthan News: चिंगारी गेहूं की फसल में जाने से फसल ने आग पकड़ ली। आग इतनी तेज थी कि दमकलों के भी काबू में नहीं आई। आग लगने से करीब 150 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
Fire In Crops: कनवास क्षेत्र में पानाहेड़ा, मामोर में लगी आग से 35 से 40 किसानों की करीब 150 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। थानाधिकारी श्यामाराम विश्नोई ने बताया कि पानाहेड़ा गांव में किसान गोविंद पुत्र छीतर लाल नागर (38) खेत के समीप आम रास्ते पर सीसी रोड का कार्य चल रहा था। इसके चलते ठेकेदार की ओर से इंजन का इस्तेमाल किया जा रहा है। जिससे धुआं व चिंगारी निकल रही थी।
किसान ने 6 अप्रैल को ठेकेदार के पास जाकर इंजन चलाने के लिए मना किया था। 8 अप्रैल को फिर ठेकेदार द्वारा मना करने के बाद भी इंजन चला दिया जिससे निकलने वाली चिंगारी गेहूं की फसल में जाने से फसल ने आग पकड़ ली। आग इतनी तेज थी कि दमकलों के भी काबू में नहीं आई। आग लगने से 35 से 40 किसानों की करीब 150 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। जिसमें किसान सुरेन्द्र नागर, कृष्ण बिहारी, विष्णु प्रजापत, एमडी गोविंद, रामकुंवार समेत कई किसान शामिल हैं। जिसका मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
50 बीघा गेहूं की फसल में आग, 500 बीघा की नोलाइयां जली
कुंदनपुर क्षेत्र के विनोदकलां गांव में दोपहर बाद खेतों में लगी आग से ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई। पूर्व सरपंच प्रेम गुर्जर ने बताया कि महावीर मीणा की 30 बीघा की गेहूं की फसल व 20 बीघा नवल मीणा की गेहूं की खड़ी फसल व 500 बीघा करीबन की नोलाइयों को आग की लपटों ने राख कर दिया। ग्रामीणों ने अपने ट्रेक्टर के पीछे पानी के टैंक बांधकर व अन्य साधनों से आग पर काबू पाने की मशक्कत की। क्षेत्र में धुआं छा गया। ग्रामीणों ने सांगोद दमकल को सूचना दी, मगर दमकल अन्य जगह पर होने के कारण समय पर नहीं पहुंच पाई, तब तक आग की लपटों ने भीषण रूप ले लिया। बाद में पहुंचे दमकलकर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया।
आग से 8 क्विंटल लहसुन जलकर राख
लटूरी पंचायत के लटूरा गांव में किसान दिनेश नागर के खेत में पड़े लहसुन में आग लगने से करीब 8 क्विंटल लहसुन जलकर राख हो गया।अज्ञात कारण से खेत की नोलाइयों में लगी आग किसान दिनेश नागर के खेत तक जा पहुंची। इससे खेत में पड़ा करीब 8 क्विंटल लहसुन जलकर राख हो गया। बपावर की दमकल अन्य गांव में आग बुझाने में व्यस्त होने के कारण सांगोद नगरपालिका के ईओ मनोज मालव ने तुरंत दमकल को लटूरा के लिए रवाना किया। दमकल कर्मियों के प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया।
दो स्थानों पर लगी आग
रावतभाटा कोटा-रावतभाटा मार्ग पर बाड़ोलिया ग्राम पंचायत के जावरा कलां गांव में शॉर्ट सर्किट से एक खेत में आग लग गई। आग लगने की सूचना पर अग्निशमन केंद्र रावतभाटा से फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। प्रभारी राजेश जयपाल ने बताया 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने से घास जल गई और चार ट्रॉली घास को बचा लिया गया। आग बुझाने वालों में सलीम मोहमद, भूपेंद्र, चुन्नी सिंह और विक्रम शामिल थे।
इसी प्रकार चूलिया फाल के पास पहाड़ी पर आग लगने की जानकारी भाजपा नगर अध्यक्ष राजेंद्र दशोरा ने नगर पालिका अग्निशमन केंद्र पर दी। मौके पर नगर पालिका अग्नि शमन केंद्र के कर्मचारी पहुंचे और जंगल में फैल रही आग पर काबू पाया।