पुलिया पर उफान आने के बाद अवरुद्ध मार्ग। फोटो- पत्रिका
राजस्थान के कोटा में रामगंज मंडी में पांच घंटे में हुई साढ़े सात इंच बरसात ने सामान्य जनजीवन को प्रभावित कर दिया है।कई निचली बस्तियों के घरों में पानी भर गया तो जीएसएस में पानी भरने से बिजली आपूर्ति छह घंटे से अधिक समय तक बंद रही।
कृषि उपज मंडी की दीवार पानी के वेग से टूटकर गिर गई। नीलामी यार्ड में करीब 25 धनिया बोरी की ढेरी बह गई। वहीं कोटा में शुक्रवार को अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। शहर में बुधवार देर रात तीन बजे से बरसात का सिलसिला चालू हुआ था। सुबह पांच बजे से सात बजे के बीच में मूसलाधार बरसात हुई। रामगंजमंडी व खैराबाद में नालों का पानी सड़क पर आकर बहने से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए।
चारों दिशाओं के रास्ते अवरुद्ध
रामगंजमंडी शहर को चार दिशाओं से जोड़ने वाले सभी सड़क मार्ग बरसाती पानी के भराव से अवरूद्ध हो गए। पूर्व दिशा में जुल्मी सड़क मार्ग पर मारवाडा चौराहे की बड़ी पुलिया पर पानी आया। सुकेत सड़क मार्ग पर कुदायला के यहां सड़क पर पानी आने से यातायात अवरूद्ध होने की स्थिति बनी। पश्चिम दिशा में खैराबाद जाने वाले मार्ग पर दो जगह बरसाती पानी सड़क पर आया।
पंचमुखी पुलिया वाले हिस्से व अंडरपास में पानी के भराव ने लोगों की राहें रोकी। दक्षिण दिशा में जाने वाले भानपुरा सड़क मार्ग पर रावली की पुलिया के ऊपर तक पानी आने से आवाजाही प्रभावित रही। उत्तर दिशा में जाने वाले रास्ते में मायला गांव से पहले जलभराव ने सड़क मार्ग बाधित किया।
यह वीडियो भी देखें
खैराबाद में सबसे ज्यादा जलभराव
खैराबाद में बरसाती पानी की आवक दो तरफ से होती है। यहां गोयंदा, मंडा, बरनखेड़ी के खेत खलियानों तक का पानी बहकर आता है। पानी की आवक के मुकाबले में निकासी नहीं होने से नाले का पानी खैराबाद की गलियों व मोहल्लों में भरता है तो वहां घर से बाहर निकलने तक की लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। रास्तों में पानी भराव के कारण लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा।
कई लोगों ने ट्रैक्टरों में बैठकर रास्ता तय किया। दर्जनों घरों में यहां पानी भरने की समस्या सालों से तेज बरसात होने पर बनती है। यहां बरसाती पानी के ड्रेनेज सिस्टम पर किसी ने कार्य नहीं कराया, जबकि ग्रामीण विकास की योजनाएं बनाने वाले विभाग पंचायत समिति का खैराबाद में मुख्यालय भी है।
Hindi News / Kota / Rain Alert: 5 घंटे में 7.5 इंच बारिश से हाल बेहाल, राजस्थान के इस शहर में बाढ़ जैसे हालात, 6 घंटे बिजली बंद