कोटा शहर में दोपहर 1 बजे तक तेज धूप खिल रही थी। हवा में नमी होने से उमस बनी हुई थी। इसके बाद बादल छाए और तेज हवा चली। शाम 5 बजे बाद कई क्षेत्रों में तेज बारिश हुई तो कई जगहों पर बूंदाबांदी होकर रह गई। इस बीच तेज गर्जना के साथ बिजली कड़की। इस दौरान कुछ इलाकों की बिजली गुल हो गई।
कोटा शहर में अधिकतम तापमान 2 डिग्री बढ़कर 41.7 व न्यूनतम तापमान 27.0 डिग्री सेल्सियस रहा। हवा की रफ्तार 7 किमी प्रति घंटे की रही। जिले में खेड़ारामपुर गांव में तेज बारिश हुई। इटावा में तेज हवा से पेड़ गिर गए। बिनायका गांव में वर्षा हुई। कैथून व आसपास के गांवों में तेज हवा संग बूंदाबांदी हुई। मंडाना कस्बे में अंधड़ आया। कई जगह टीन-टप्पर उड़ गए। पेड़ों की टहनियां टूट गई। पक्षियों के घरोंदे उजड़ गए। बिजली गुल हो गई।
मांगरोल में मूसलाधार, कस्बाथाना में गिरे ओले बारां जिले में दोपहर में आसमान में घने काले बादल छा गए। इसे बाद तेज हवा और अंधड़ चलने लगा। इससे कई जगह बिजली गुल हो गई। कई जगह तेज हवा से पेड़ गिर गए। दोपहर करीब 1 बजे शहर समेत जिले के कई इलाकों में बारिश हुई। इससे तापमान में अचानक से 4 डिग्री की कमी आ गई। अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। जिले के कस्बाथाना इलाके में अंधड़ के साथ बारिश हुई और ओले गिरे। टांडा काछियान गांव में आकाशीय बिजली गिरने से भैंस की मौत हो गई। भंवरगढ़ व केलवाड़ा में बूंदाबांदी हुई। मांगरोल में मूसलाधार बारिश हुई। सड़कों पर पानी बह निकला। बड़गांव में धूलभरी आंधी चली। अंता में आंधी के साथ बारिश हुई। शाहाबाद के सहरोल तलहटी में आंधी से पेड़ गिर गया। देवरी कस्बे में हल्की बारिश, चने के आकर के ओले भी गिरे।
बूंदी में तीखी धूप निकली, नोताड़ा में बूंदाबांदी बूंदी जिले में गर्मी का असर बरकरार रहा। शहर में सुबह से ही तीखी धूप निकली। वहीं नोताड़ा में सवा पांच बजे आसमां में काली घटाएं छाई और तेज हवा के बीच कुछ देर के लिए बूंदाबांदी हुई। शनिवार को अधिकतम तापमान 41 व न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
सुबह तेज गर्मी, दोपहर में आंधी बारिश झालावाड़ जिले में कई इलाकों में दोपहर बाद मौसम ने पलटा खाया। आंधी और बारिश से कई कस्बों में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। कई जगह तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई। आंधी चलने से खेत-खलिहानों में रखी फसल को नुकसान पहुंचा। कई जगह शादी समारोह में लगे टेंट और तम्बू उड़ गए।
आगे ऐसा रहेगा मौसम जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार, आगामी एक सप्ताह के दौरान राज्य में बैक टू बैक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से अनेक भागों में मेघगर्जन, तेज आंधी आकाशीय बिजली/वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है। राज्य में आगामी एक सप्ताह हीट वेव की आशंका नहीं है।