‘पहले लहराता हुआ निकला ट्रेलर, 15 मिनट बाद रॉन्ग साइड आकर RTO इंस्पेक्टर को कुचला’ गार्ड ने बताई घटना की आंखों देखी
RTO inspector killed: आरटीओ इंस्पेक्टर नरेश कुमार को कुचलने की घटना के प्रत्यक्षदर्शी गार्ड अरविंद ने बताया कि वे रोज की तरह नरेश कुमार के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी…
Kota Nnews: कोटा। कोटा-झालावाड़ फोरलेन पर गोपालपुरा माताजी के पास शनिवार शाम को आरटीओ इंस्पेक्टर नरेश कुमार को कुचलने की घटना के प्रत्यक्षदर्शी गार्ड अरविंद ने बताया कि वे रोज की तरह नरेश कुमार के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। नरेश कुमार कोटा से झालावाड़ की दिशा में खड़े थे, जबकि गार्ड दूसरी ओर वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान आरजे 09 जीए 8713 नंबर का ट्रेलर तेज रफ्तार में लहराता हुआ आया।
गार्ड ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक ने वाहन नहीं रोका। गार्ड ने तुरंत उसका फोटो खींचकर परिवहन निरीक्षक को भेजा। इसके बाद करीब 6.08 बजे ट्रेलर का ऑनलाइन चालान काटा गया, जिसमें वाहन न रोकने और नंबर प्लेट पर ग्रीस लगे होने की बात दर्ज की गई।
15 मिनट बाद घूमकर आया
गार्ड ने बताया कि चालान के करीब 15 मिनट बाद वही ट्रेलर झालावाड़ की ओर से वापस कोटा की तरफ से रॉन्ग साइड में आया और गाड़ी के पास खड़े नरेश कुमार को रौंदता हुआ निकल गया। इस दौरान ट्रेलर ने जीप को भी टक्कर मारी और इसके बाद सड़क से नीचे उतर गया। गार्डों ने दौड़कर चालक को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह ट्रेलर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।
आरटीओ बोले नहीं रुकेंगे, न्याय की लड़ाई लड़ेंगे
आरटीओ कोटा मनीष शर्मा ने कहा कि यह पूरी तरह सोची-समझी साजिश थी। ट्रेलर चालक ने जानबूझकर नरेश कुमार को कुचला। यह घटना केवल एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि पूरे विभाग की लड़ाई है। हम सब नरेश कुमार के परिवार के साथ खड़े हैं और दोषी के खिलाफ सत से सत कार्रवाई की मांग करेंगे। इस दुखद घटना से परिवहन विभाग के कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है।
निरीक्षकों में आक्रोश, हत्या का मामला दर्ज करने की मांग
घटना की खबर मिलते ही कोटा रीजन के सभी परिवहन निरीक्षक न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे। साथी को खोने का दुख और आंखों में गुस्सा साफ देखा गया। सभी का कहना था कि चालान नियमानुसार काटा गया था, इसके बावजूद ऐसी नृशंसता क्यों? अधिकारियों ने जिला प्रशासन से ट्रेलर चालक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
कुन्हाड़ी क्षेत्र की पार्वती पुरम् निवासी मृतक नरेश कुमार के पिता घासीलाल ने बताया कि नरेश कुमार की दो बेटियां हैं। एक 7 साल की और दूसरी 4 साल की। प्रतिदिन की तरह वह दोपहर 1 बजे ड्यूटी पर जाने की बात कहकर घर से निकला था। किसे पता था कि वह उसका आख़रिी दिन होगा। ट्रेलर चालक ने उनके बेटे को कुचल दिया। उसे ऐसी कड़ी से कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए कि वह खुद ही नहीं, बल्कि कोई और भी ऐसी हरकत करने से पहले सौ बार सोचे।