कूलर के रास्ते घुसा चोर, मंदिर में हाथ जोड़कर ले गया पैसे और चांदी का सिक्का, CCTV में कैद हुई वारदात
Rajasthan News: एल्युमिनियम की दुकान के बाहर लगे कूलर को तोड़कर चोर अंदर घुसा और ऑफिस के गल्ले में रखे 25000 हजार रुपए निकाले और हाथ जोड़कर चांदी का सिक्का भी उठा ले गया।
Kota News: कोटा के बोरखेड़ा थाना क्षेत्र में एक एल्युमिनियम की दुकान में चोरी की घटना सामने आई है। चोर ने दुकान के ऑफिस में लगे कूलर से होकर अंदर प्रवेश किया और लगभग आधे घंटे तक दुकान में रखा 25 हजार रुपए का गल्ला चुराया।
चोर ने यहां तक कि दुकान में लगे मंदिर को भी नहीं छोड़ा और चांदी का सिक्का चुराकर मंदिर में हाथ जोड़कर फरार हो गया। चोरी की पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
जिससे पुलिस को मामले की जांच में मदद मिल रही है। पीड़ित दुकानदार ने बोरखेड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने चोर की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच शुरू कर दी है। चोरी की इस घटना ने स्थानीय व्यापारियों में सुरक्षा को लेकर चिंता शुरू हो गई।
इधर सीआई देवेश भारद्वाज ने बताया कि चोर को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई है और इस मामले में जल्द ही कोई ठोस कार्रवाई की जाएगी।
CCTV में ये हुआ कैद
एल्युमिनियम की दुकान के बाहर लगे कूलर को तोड़कर चोर अंदर घुसा और ऑफिस के गल्ले में रखे 25000 हजार रुपए निकाले और भगवान के मंदिर के पास खड़े होकर माचिस जलाकर चेक किया फिर हाथ जोड़कर चांदी का सिक्का भी उठा ले गया।