लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सुबह 10 बजे दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण भेंट कर केन्द्र का शुभारंभ करेंगे। स्थायी केन्द्र के रूप में यह यह दिव्याशा केन्द्र पंजीकरण, मेडिकल असेसमेंट और त्वरित वितरण की प्रक्रिया के साथ एक ही दिन में सहायता देने में सक्षम होगा। केंद्र के माध्यम से एडिप व वयोश्री योजना के तहत 30 से अधिक प्रकार के सहायक उपकरण जैसे मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, ब्रेल किट, श्रवण यंत्र, वॉकर, टेट्रापॉड, तिपाई, सिलिकॉन कुशन, रीढ़ की बेल्ट, बत्तीसी, कमोड युक्त स्टूल, सीट युक्त छड़ी आदि नि:शुल्क प्रदान किए जाएंगे।
आशा वर्कर्स के साथ करेंगे संवाद
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला दोपहर 12 बजे श्रीनाथपुरम स्थित यूआईटी ऑडिटोरियम में प्रोमिसिंग इंडिया सोसायटी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कोटा जिले की आशा वर्कर्स के साथ संवाद करेंगे। इस अवसर पर स्पीकर बिरला स्वस्थ भारत की आशा विषय पर आशा सहयोगिनियों से उनके अनुभव, चुनौतियां तथा सुझावों को सुनेंगे।
राम जल सेतु परियोजना के कार्यों की समीक्षा
स्पीकर बिरला शाम 4 बजे केडीए कार्यालय स्थित मंथन सभागर में कोटा-बून्दी संसदीय क्षेत्र में राम जल सेतु लिंक परियोजना (आरएसएलपी) से जुड़े कार्यों की समीक्षा करेंगे। बैठक में जल संसाधन विभाग, पीडब्ल्यूडी व जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहेंगे।