प्रारंभिक जानकारी के अनुसार कोटा निवासी सीताराम नाम के व्यक्ति के बेटे की शादी का आयोजन वहां चल रहा था। स्टेज पर कपल के साथ मेहमान फोटो खिंचा रहे थे और उपहार दे रहे थे। अन्य मेहमान अन्य कार्यक्रम में व्यस्त थे। इसी दौरान अचानक स्टेज के पीछे से चिंगारी निकली और पल भर में ही स्टेज के पास लगे कपड़े ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते पूरा स्टेज जल गया। लगातार चल रही हवा ने आग में घी का काम किया और स्टेज के साथ ही आसपास लगे डेकोरेशन आइटम और अन्य आर्टिकल जलकर नष्ट हो गए।
आग-आग चिल्लाते लोग इधर-उधर दौड़ने लगे। किसी ने पुलिस को भी सूचना दी। तुरंत दमकलें भी पहुंची। मेहमानों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया और जल्द से जल्द पूरा गार्डन खाली कराया गया। दमकलों ने आधा घंटे में आग पर काबू पाया। उधर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। गनीमत रही कि किसी तरह की जनहानि नहीं हो सकी। हांलाकि खाने-पीने समेत अन्य आइटम का भारी नुकसान हुआ है। इस घटना के बाद से मेहमान और कपल सदमे में हैं। माना जा रहा है कि पूरा नुकसान शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ है।