scriptWeather News : बूंदी में बूंदाबांदी, कोटा-बारां में बादलों ने बढ़ाई उमस | Weather News, Drizzle in Bundi, clouds increased humidity in Kota-Baran | Patrika News
कोटा

Weather News : बूंदी में बूंदाबांदी, कोटा-बारां में बादलों ने बढ़ाई उमस

लोगों को गर्मी और चिपचिपे मौसम से दोहरी परेशानी का सामना करना पड़ा।

कोटाMay 19, 2025 / 06:59 pm

shailendra tiwari

kota weather

kota weather

हाड़ौती अंचल में सोमवार को मौसम का मिजाज तल्ख रहा। भीषण गर्मी से राहत नहीं मिली। कोटा-बारां में गर्मी और उमस ने आमजन को बेहाल कर दिया, जबकि बूंदी-झालावाड़ के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी और बारिश ने थोड़ी राहत दी। कोटा में सुबह से ही तेज धूप और लू के थपेड़ों ने आमजन को बेहाल कर दिया। दोपहर बाद आसमान में बादल छा गए, जिससे उमस बढ़ गई। लोगों को गर्मी और चिपचिपे मौसम से दोहरी परेशानी का सामना करना पड़ा। कूलर-पंखों की हवा भी बेअसर साबित हुई। हालात यह रहे कि शाम ढलने के बावजूद गर्म हवा के चलते लोग परेशान रहे।
मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान गिरकर 43.5 डिग्री सेल्सियस रहा। न्यूनतम तापमान 31.9 डिग्री सेल्सियस रहा। सुबह 8.30 बजे आद्रर्ता 44 प्रतिशत रही। हवा की रफ्तार 8 किमी प्रति घंटे की रही।

बारां में अधिकतम तापमान लगातार दूसरे दिन भी 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहा, जो रविवार की तुलना में तीन डिग्री कम था। दोपहर बाद बादल छाए रहने से उमस का स्तर काफी बढ़ गया, जिससे लोग परेशान नजर आए।
बूंदी में दोपहर बाद मौसम ने करवट ली। आसमान में घने बादल छा गए और हल्की बूंदाबांदी हुई, जिससे कुछ देर के लिए गर्मी से राहत मिली। नौताड़ा क्षेत्र में भी बूंदाबांदी के साथ तेज हवाएं चलीं।अधिकतम तापमान 45 डिग्री और न्यूनतम 31 डिग्री दर्ज किया गया।
गुलखेड़ी गांव में झमाझम

झालावाड़ शहर में दिनभर भीषण गर्मी रही। शाम को बादल छाए। धूलभरी आंधी चली। घाटोली के समीप गुलखेड़ी में तेज हवा संग झमाझम बारिश हुई। कामखेड़ा में हल्की बारिश हुई। दिनभर भीषण गर्मी से लोग खासे परेशान रहे। अधिकतम तापमान 44 व न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहा।

Hindi News / Kota / Weather News : बूंदी में बूंदाबांदी, कोटा-बारां में बादलों ने बढ़ाई उमस

ट्रेंडिंग वीडियो