scriptJEE Main 2025 : अप्रेल सेशन की आवेदन प्रक्रिया शुरू | JEE Main 2025, Application process for April session begins, JEE News, Kota Coaching | Patrika News
कोटा

JEE Main 2025 : अप्रेल सेशन की आवेदन प्रक्रिया शुरू

जेईई मेन जनवरी सेशन का परिणाम 12 फरवरी को जारी किया जाना प्रस्तावित है।

कोटाFeb 01, 2025 / 08:54 pm

shailendra tiwari

CSAB Counselling

देश की एनआईटी, ट्रिपलआईटी सहित 98 कॉलेजों की 13,466 खाली सीटों के लिए करवाई जा रही सीएसएबी काउंसलिंग के प्रथम राउण्ड के सीट आवंटन के बाद ऑनलाइन रिपोर्टिंग 7 अगस्त शाम 5 बजे तक की जाएगी। दूसरे राउण्ड का सीट आवंटन 10 अगस्त को जारी किया जाएगा।

कॅरिअर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि सीएसएबी स्पेशल काउंसलिंग के प्रथम राउण्ड सीट आवंटन के बाद जारी आकड़ों के अनुसार, ओपन से 10 लाख 15,896 रैंक के स्टूडेंट्स को जेंडर न्यूट्रल पूल से एनआईटी का आवंटन हुआ है, जिसे एनआईटी सिक्किम में होमस्टेट कोटे से सिविल ब्रांच का आवंटन हुआ। वहीं, फीमेल पूल से ओपन में एनआईटी की क्लोजिंग रैंक 12 लाख 21, 636 रही। इस छात्रा को एनआईटी सिक्किम की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ब्रांच होमस्टेट कोटे से मिली। ट्रिपलआईटी की क्लोजिंग रैंक जेंडर न्यूट्रल पूल से 91 हजार 175 एवं फीमेल पूल से 1 लाख 25 हजार 397 रही। जीएफटीआई की क्लोजिंग रैंक जेंडर न्यूट्रल पूल से 10 लाख 85,314 व फीमेल पूल से 11 लाख 72,094 रही।
प्रथम राउण्ड सीट आवंटन के पश्चात ऐसे स्टूडेंट्स जो अपनी आवंटित सीट से संतुष्ट नहीं है, वे स्टूडेंट्स अपनी आवंटित सीट सरेंडर कर आगे की राउण्ड की काउंसलिंग में जा भी सकता है और आवंटित सीट को विड्राल कर काउंसलिंग से बाहर भी हो सकता है।

सीट सरेंडर विड्राल का विद्यार्थियों के पास 7 अगस्त शाम 5 बजे तक अंतिम अवसर है। स्टूडेंट्स केवल पहले राउंड की ऑनलाइन रिपोर्टिंग में ही अपनी आवंटित सीट को सरेंडर कर फीस रिफंड करवा सकते है। सीएसएबी की ओर से 5000 रुपए काउंसलिंग फीस काटकर शेष फीस लौटा दी जाएगी। इसके अतिरिक्त यदि स्टूडेंट्स जोसा की आवंटित सीट विड्राल कर रिफंड करवाता है तो 12000 रुपए काउंसलिंग फीस काटकर शेष फीस लौटा दी जाएगी। स्टूडेंट्स दूसरे राउंड के सीट आवंटन के बाद अपनी मिली सीट से विड्राल नहीं करवा सकता है और ना ही स्टूडेंट्स द्वारा स्वयं सीट छोड़ने पर कोई रिफंड किया जाएगा।

जेईई मेन के जनवरी सेशन की सभी शिफ्टों की परीक्षाएं समाप्त हो चुकी हैं। अब अप्रेल सेशन की आवेदन प्रक्रिया शनिवार शाम को शुरू हो गई। इसकी अंतिम तिथि 24 फरवरी है। जेईई मेन जनवरी सेशन का परिणाम 12 फरवरी को जारी किया जाना प्रस्तावित है। अप्रेल सेशन के लिए 15 लाख से अधिक विद्यार्थियों के आवेदन करने की संभावना है। जनवरी सेशन के लिए पहले ही 13 लाख 78 हजार विद्यार्थी आवेदन कर चुके हैं। गत वर्षों के ट्रेंड देखें तो अप्रेल सेशन के लिए 2 लाख से अधिक विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि अप्रेल सेशन के लिए ऐसे स्टूडेंट्स जिन्होंने पूर्व में जेईई मेन जनवरी के लिए आवेदन किया हुआ है, उन्हें पुराने आवेदन क्रमांक एवं पासवर्ड सहित लॉगइन कर आवेदन करना चाहिए। जनवरी परीक्षा देने के उपरान्त अपने पुराने आवेदन क्रमांक एवं पासवर्ड से ही आवेदन करना होता है। यदि एक विद्यार्थी जनवरी व अप्रेल दोनों सेशन के लिए अलग-अलग आवेदन क्रमांक से आवेदन करता है तो उसके दोनों ही आवेदन निरस्त किए जा सकते हैं। साथ ही, इन विद्यार्थियों के दो आवेदन होने पर दो ऑल इंडिया रैंक जारी की जा सकती है। इसमें विद्यार्थियों के आवेदन को लेकर संशय हो जाता है। गत वर्ष भी कई विद्यार्थी ऐसे सामने आए थे, जिन्होंने दोनों सेशन के अलग-अलग आवेदन कर दिए थे। बाद में उनके परिणाम रोक लिए गए थे। ऐसे मामलों में एनटीए एक विद्यार्थी के किए गए मल्टीपल एप्लीकेशन को अनफेयर की श्रेणी में मानते हुए आवेदन निरस्त कर सकती है। ऐसे स्टूडेंट्स जिनका जनवरी जेईई मेन में एनटीए स्कोर अपेक्षानुसार नहीं है, उन्हें आवश्यक रूप से दूसरे सेशन के लिए आवेदन करना ही चाहिए। दोनों परीक्षाएं देने पर उनके उच्चतम एनटीए स्कोर के आधार पर ऑल इंडिया जारी की जाती है।

Hindi News / Kota / JEE Main 2025 : अप्रेल सेशन की आवेदन प्रक्रिया शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो