scriptकोटा के हेड कांस्टेबल की ब्रेन हेमरेज से मौत, महाकुंभ से लौटते वक्त ट्रेन में बिगड़ी थी तबीयत | Kota head constable dies of brain hemorrhage | Patrika News
कोटा

कोटा के हेड कांस्टेबल की ब्रेन हेमरेज से मौत, महाकुंभ से लौटते वक्त ट्रेन में बिगड़ी थी तबीयत

कोटा पुलिस के हेडकांस्टेबल इंद्रजीत सिंह वर्मा (56) की महाकुंभ से लौटते समय अचानक मौत हो गई। उन्हें बीपी बढ़ने के कारण ब्रेन हेमरेज हो गया।

कोटाFeb 01, 2025 / 06:30 pm

Kamlesh Sharma

head contable
कोटा। कोटा पुलिस के हेडकांस्टेबल इंद्रजीत सिंह वर्मा (56) की महाकुंभ से लौटते समय अचानक मौत हो गई। उन्हें बीपी बढ़ने के कारण ब्रेन हेमरेज हो गया। इंद्रजीत वर्मा वर्तमान में कोटा पुलिस लाइन में तैनात थे और 27 जनवरी से तीन दिन की छुट्टी पर महाकुंभ में गए थे।
29 जनवरी को जब वे महाकुंभ से लौट रहे थे, तब उनकी तबीयत बिगड़ी। कटनी के पास ट्रेन में उनकी हालत खराब होने लगी। कोटा पहुंचने पर परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि उच्च रक्तचाप के कारण उनके दिमाग की नस फट गई।
यह भी पढ़ें

पढ़ाई करते टाइम 10वीं के छात्र को आया हार्ट अटैक, 16 साल के बच्चे की हो गई मौत

पुलिस ने बताया कि इंद्रजीत वर्मा 1989 से पुलिस विभाग में कार्यरत थे। वह उद्योग नगर इलाके में रहते थे। उनके तीन बेटे और एक बेटी है।

Hindi News / Kota / कोटा के हेड कांस्टेबल की ब्रेन हेमरेज से मौत, महाकुंभ से लौटते वक्त ट्रेन में बिगड़ी थी तबीयत

ट्रेंडिंग वीडियो