हैदराबाद में चल रही मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में नंदिनी ने शनिवार को मिस वर्ल्ड 2025 के टॉप मॉडल चैलेंज की लिस्ट शामिल हुई। ये कॉन्टेस्ट जीतने वाली 4 मॉडल में से एक है। नंदिनी ने तेलंगाना की पारंपरिक बुनाई कला और “सिटी ऑफ पैलेस” हैदराबाद की संस्कृति को अपने प्रस्तुतिकरण में विशेष स्थान दिया। रैंप वॉक के दौरान उन्होंने मशहूर डिजाइनर अर्चना कोचर के ट्रेडिशनल आउटफिट्स से लेकर इंटरनेशनल डिजाइनर्स के आधुनिक परिधान तक कैटवॉक कर फैशन और संस्कृति का शानदार संगम प्रस्तुत किया।
मिस वर्ल्ड का आयोजन 31 मई तक चलेगा मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का यह आयोजन 10 से 31 मई तक चल रहा है, जिसमें नंदिनी को 21 दिन तक अलग-अलग प्रकार की प्रतियोगिताओं और चुनौतियों से गुजरना है। 21 वर्षीय नंदिनी के आत्मविश्वास, मेहनत और समर्पण को देखते हुए कोटा सहित पूरे देश को उनसे मिस वर्ल्ड का ताज जीतने की पूरी उम्मीद है। उनके माता-पिता और पूरे कोटा शहर के लोग अब यही प्रार्थना कर रहे हैं कि देश की यह बेटी आख़िरी मुकाम भी हासिल करें और भारत को मिस वर्ल्ड का ताज एक बार फिर दिलाए। नंदिनी के पिता सुमिन गुप्ता ने उनके पारिवारिक मंत्री सुरेन्द्र गोयल विचित्र को इसकी सूचना देकर बधाई दी। इसके अलावा सोश्यल मीडिया पर भी समाज के लोग नंदिनी की इस जीत पर बधाई दे रहे है।
मुंबई में ली ट्रेनिंग नंदिनी कोटा की पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र की रहने वाली हैं। नंदिनी के पिता सुमित गुप्ता किसान है और बिजनेस भी करते है। मां रेखा गुप्ता गृहिणी हैं। उनकी छोटी बहन अनन्या गुप्ता है। नंदिनी ने पहले मिस राजस्थान, फिर मिस इंडिया और अब मिस वर्ल्ड टॉप मॉडल चैलेंज तक का सफर तय किया है। उन्होंने पिछले दो साल से लगातार इसकी तैयारी की और बीते तीन महीनों में मुंबई में फिटनेस, वॉइस ट्रेनिंग, रैंप वॉक और प्रश्नोत्तरी जैसी गतिविधियों की गहन ट्रेनिंग ली।