script6 साल पहले बहन को दिया वचन निभाने पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष बिरला, वीरांगना की बेटी की शादी में भरा मायरा; शहीद हेमराज को याद कर हुए भावुक | Lok Sabha Speaker Om Birla at wedding of Pulwama martyr hemraj meena daughter | Patrika News
कोटा

6 साल पहले बहन को दिया वचन निभाने पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष बिरला, वीरांगना की बेटी की शादी में भरा मायरा; शहीद हेमराज को याद कर हुए भावुक

Rajasthan News: पति का साया सिर से उठने के बाद ‘भाई’ ने न सिर्फ परिवार को संबल दिया, बल्कि अपना वचन भी निभाया।

कोटाApr 12, 2025 / 12:23 pm

Alfiya Khan

om birala
Kota News: सांगोद। सीआरपीएफ के जवान हेमराज मीणा की पुलवामा हमले में शहादत के 6 साल बाद शुक्रवार को उनके आंगन में पहली बार जश्न का माहौल था। वीरांगना मधुबाला सहित पूरे परिवार में खुशियों का माहौल था। पति का साया सिर से उठने के बाद ‘भाई’ ने न सिर्फ परिवार को संबल दिया, बल्कि अपना वचन भी निभाया।

संबंधित खबरें

शुक्रवार को जब बेटी की शादी का वक्त आया तो यह ‘भाई’ अपनी बहन के घर मायरा (भात) लेकर पहुंचा और मायरे की इस अनूठी रस्म को निभाया। वीरांगना मधुबाला और ‘भाई’ के इस भावनात्मक संबंध को देख यहां मौजूद हर कोई भाव- विभोर हो उठा।
om birla
होते भी क्यों नहीं आखिर भातृत्व का यह रिश्ता निभाने वाला कोई और नहीं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला थे, जो पुलवामा शहीद हेमराज मीणा की बेटी की शादी में मायरा लेकर पहुंचे थे। बिरला ने उस रोज मधुबाला का भाई बनकर परिवार की हर जिम्मेदारी उठाने और उनकी हर सुख-दुख में साथ देने का वादा किया था।
बीते छह साल में राखी और भाईदूज पर वीरांगना मधुबाला ने उन्हें राखी बांधी और तिलक किए। शहीद हेमराज और वीरांगना मधुबाला की बेटी की शादी का मौका आया तो एक बार फिर से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शहीद के परिवार के साथ खड़े नजर आए।
om birla

भाई ने ओढ़ाई चुनरी, बहन ने किया तिलक

सांगोद में कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष बिरला के साथ ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने वीरांगना मधुबाला को मायरा पहनाया। इस दौरान रीति-रिवाज के अनुसार स्पीकर बिरला ने वीरांगना मधुबाला को चुनरी ओढाई तो बहन ने बत्तीसी भी झिलाई और स्पीकर बिरला का तिलक व आरती की। स्पीकर बिरला ने शदीह हेमराज मीणा की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान वीरांगना मधुबाला, स्पीकर बिरला व मौजूद सभी परिजन शहीद हेमराज को याद कर भावुक हो उठे।

Hindi News / Kota / 6 साल पहले बहन को दिया वचन निभाने पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष बिरला, वीरांगना की बेटी की शादी में भरा मायरा; शहीद हेमराज को याद कर हुए भावुक

ट्रेंडिंग वीडियो