scriptKota Mahotsav 2024 में हुई साफा और मूंछ प्रतियोगिता, धन्ना लाल गुर्जर ने जीता पहला पुरस्कार | Patrika News
कोटा

Kota Mahotsav 2024 में हुई साफा और मूंछ प्रतियोगिता, धन्ना लाल गुर्जर ने जीता पहला पुरस्कार

Safa And Mustache Competition Winner: महोत्सव में आयोजित साफा प्रतियोगिता के महिला वर्ग में प्रथम पुरस्कार श्वेता ने जीता, जबकि करीना ने द्वितीय और संतोष सुमन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कोटाDec 25, 2024 / 03:59 pm

Akshita Deora

Kota News: कोटा महोत्सव इस बार अपनी सांस्कृतिक धरोहर और विविधता को प्रदर्शित करने का भव्य मंच बना। महोत्सव में साफा प्रतियोगिता और मूंछ प्रतियोगिता जैसी आकर्षक गतिविधियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस आयोजन का उद्देश्य कोटा को पर्यटन और सांस्कृतिक पहचान के क्षेत्र में नई ऊंचाई पर ले जाना है।

संबंधित खबरें

मुख्य अतिथि कोटा दक्षिण विधायक श्री संदीप शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि कोटा पर्यटन के क्षेत्र में नया इतिहास लिखने जा रहा है। यहां के मथुराधीश मंदिर, मुकुंदरा हिल्स, जीवनदायिनी चंबल नदी और जैविक विविधता विश्व पटल पर अपनी अलग पहचान बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं के हाथों में इतिहास को नया आयाम देने की क्षमता है। सोशल मीडिया के माध्यम से कोटा महोत्सव और यहां की खूबसूरती देश-दुनिया के हर कोने तक पहुंच रही है।
पर्यटन विभाग के उपनिदेशक विकास पंड्या ने बताया कि महोत्सव में आयोजित साफा प्रतियोगिता के महिला वर्ग में प्रथम पुरस्कार श्वेता ने जीता, जबकि करीना ने द्वितीय और संतोष सुमन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पुरुष वर्ग में भवानी सिंह को प्रथम, दीपक मेहरा को द्वितीय और जितेंद्र सिंह को तृतीय स्थान मिला। मूंछ प्रतियोगिता में धन्ना लाल गुर्जर ने प्रथम, आर्यन राज ने द्वितीय और श्याम जोशी ने तृतीय स्थान प्राप्त कर महोत्सव में चार चांद लगाए।
यह भी पढ़ें

चंबल रिवर फ्रंट पहुंचे 52,000 पर्यटक, बन गया रेकॉर्ड, पार्किंग भी हुई फुल, बंद करनी पड़ी एंट्री

इस कार्यक्रम में कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा के साथ जनप्रतिनिधि राकेश जैन, कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर कृष्ण शुक्ला अतिरिक्त संभाग्य आयुक्त मनीषा तिवारी, अतरिक्त पुलिस अधिक्षक , शिक्षा विभाग की संयुक्त निदेशक स्नेहलता शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी के. के. शर्मा और शिक्षा विभाग से सतीश गुप्ता ,व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक महेश्वरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। हजारों की संख्या में कोटा वासी, कोचिंग छात्र और अन्य दर्शकों ने महोत्सव का आनंद लिया और इसे सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाई।

Hindi News / Kota / Kota Mahotsav 2024 में हुई साफा और मूंछ प्रतियोगिता, धन्ना लाल गुर्जर ने जीता पहला पुरस्कार

ट्रेंडिंग वीडियो