scriptसोने-चांदी के भावों में गिरावट, धान-चना रहा तेज, तुअर दाल के दाम भी कम, 150000 कट्टे रही कृषि जिंसों की आवक, जानें कोटा मंडी भाव | Gold-Silver Prices Fall Agricultural Commodities Arrived By 150000 Bags Check 25 December Kota Mandi News | Patrika News
कोटा

सोने-चांदी के भावों में गिरावट, धान-चना रहा तेज, तुअर दाल के दाम भी कम, 150000 कट्टे रही कृषि जिंसों की आवक, जानें कोटा मंडी भाव

Kota Sarafa Market Price: कोटा के सर्राफा बाजार में मंगलवार को चांदी व जेवराती सोने के भावों में गिरावट रही। चांदी के भाव 400 रुपए की गिरावट के साथ 89600 प्रति किलो और कैडबरी सोने के भाव 50 रुपए की गिरावट के साथ प्रति 10 ग्राम 78300 रहे।

कोटाDec 25, 2024 / 12:24 pm

Akshita Deora

Kota Mandi Price: भामाशाहमंडी में मंगलवार को विभिन्न कृषि जिंसों की आवक लगभग 150000 कट्टे की रही। धान 1718, 1509 में 50, चना में 100 रुपए तेज रहा। लहसुन के भाव 5000 से 25000 रुपए प्रति क्विंटल रहा। लहसुन की आवक लगभग 2500 कट्टे की रही। किराना बाजार में तुअर दाल में 40 रुपए की गिरावट रही।
भाव : गेहूं 2780 से 2931, धान सुगन्धा 2400 से 2601, धान (1509) 2600 से 2771, धान (1718) 2500 से 3171, धान (1885) 3200 से 3251, धान (1847 ) 2300 से 2651, धान पूसा नया 2400 से 2571, सोयाबीन नया 3800 से 4381, सरसों 5300 से 5800, अलसी 5500 से 5600, ज्वार शंकर 2200 से 2700, ज्वार सफेद 3500 से 4000, बाजरा 2000 से 2400, मक्का नई 2300 से 2400, जौ 1900 से 2150, तिल्ली 11000 से 13500, मैथी 4700 से 5400, कलौंजी 13000 से 17850, धनिया बादामी 5700 से 6800, धनिया ईगल 6550 से 7200, रंगदार 6500 से 7801, मूंग 6500 से 7500, उड़द 4500 से 7500, चना देशी 5000 से 6150, चना मौसमी 5000 से 6100, चना पेप्सी 6000 से 6200 रुपए प्रति क्विंटल रहा।
यह भी पढ़ें

चंबल रिवर फ्रंट पहुंचे 52,000 पर्यटक, बन गया रेकॉर्ड, पार्किंग भी हुई फुल, बंद करनी पड़ी एंट्री

खाद्य तेल भाव : (15 किलो प्रति टिन) : सोया रिफाइंड फॉर्च्यून 2255, चंबल 2205, सदाबहार 2060, लोकल रिफाइंड 1965, सोयुग गोल्ड 2050, दीप ज्योति 2080, सरसों स्वास्तिक 2380, अलसी 2205। मूंगफली : ट्रक 2710, स्वास्तिक निवाई 2390, कोटा स्वास्तिक 2360, सोना सिक्का 2710 रुपए प्रति टिन। वनस्पति घी : स्कूटर 1990, अशोका 1990 रुपए प्रतिटिन। चीनी: 3830 से 3880 प्रति क्विंटल। देसी घी: मिल्क फूड 8100, कोटा फ्रेश 8000, पारस 8040, नोवा 8200, अमूल 8550, सरस 8450, मधुसूदन 8580 रुपए प्रतिटिन। चावल व दाल: बासमती चावल 8000-9000, मूंग दाल 8500-9000, मूंग मोगर 9000-9700, उड़द दाल 9300-10200, उड़द मोगर 10500-12500, तुअर दाल 10500-15500, चना दाल 7900-8100, मसूर दाल 7000-7300 रुपए क्विंटल रहे।
यह भी पढ़ें

JDA ने आवासीय योजनाओं में दोगुना किया आवेदन शुल्क, घर का सपना देखने वालें पढ़ें आपके काम की खबर

कोटा सर्राफाः चांदी व सोने के भावों में गिरावट


कोटा के सर्राफा बाजार में मंगलवार को चांदी व जेवराती सोने के भावों में गिरावट रही। चांदी के भाव 400 रुपए की गिरावट के साथ 89600 प्रति किलो और कैडबरी सोने के भाव 50 रुपए की गिरावट के साथ प्रति 10 ग्राम 78300 रहे। शुद्ध सोने के भाव प्रति 10 ग्राम 78780 रहे। भाव गोल्ड (24k) (99.5%) 78400 गोल्ड (22k): 72593, गोल्ड (20k): 68174, गोल्ड (18k): 62720, गोल्ड (14k): 55211

Hindi News / Kota / सोने-चांदी के भावों में गिरावट, धान-चना रहा तेज, तुअर दाल के दाम भी कम, 150000 कट्टे रही कृषि जिंसों की आवक, जानें कोटा मंडी भाव

ट्रेंडिंग वीडियो